हिंदी
एक साल पूरे होने के बाद टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने ट्विंस बच्चों सिया और शौर्य का चेहरा पहली बार सोशल मीडिया पर रिवील किया है। एक्ट्रेस ने पति राहुल नागल संग खूबसूरत फैमिली फोटो गैलरी शेयर की, जिसमें बच्चों के बर्थडे सेलिब्रेशन की मनमोहक झलक देखने को मिली। फैंस इन तस्वीरों में सिया और शौर्य की क्यूटनेस पर दिल हार बैठे हैं। श्रद्धा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभाकर लाखों दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने आखिरकार अपने जुड़वां बच्चों सिया और शौर्य का चेहरा दुनिया के सामने दिखा दिया। लंबे समय से फैन्स इस पल का इंतजार कर रहे थे और अब उनकी ये ख्वाहिश पूरी हो चुकी है। श्रद्धा ने 2 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत फैमिली तस्वीरें साझा कीं, जिन्होंने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। (Img: Instagram)



पिछले 29 नवंबर को सिया और शौर्य ने अपना पहला जन्मदिन मनाया। कुछ दिनों बाद श्रद्धा और उनके पति राहुल नागल ने शानदार सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर इस खुशखबरी को और खास बना दिया। यह पहली बार था, जब उन्होंने अपने बच्चों की क्यूट झलक दुनिया के साथ साझा की। (Img: Instagram)



शेयर की गई तस्वीरों में सिया और शौर्य बेहद प्यारे लग रहे थे। श्रद्धा ने अपने बेटे को व्हाइट शर्ट, ब्लू ट्राउज़र और बो टाई पहनाई थी, जबकि बेटी सिया पिंक-एंड-ब्लू फ्रॉक में नजर आईं। दोनों के आउटफिट्स और मासूम चेहरे देखकर फैन्स बार-बार तस्वीरें देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। (Img: Instagram)



एक तस्वीर में श्रद्धा पिंक वन-शोल्डर ड्रेस में बेटे को गोद में लिए खड़ी हैं, जबकि उनके पति राहुल व्हाइट शर्ट, बेज पैंट और पिंक जैकेट में बेटी को संभाले दिखे। यह परफेक्ट फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कपल की खुशी और बच्चों की मासूमियत ने इस तस्वीर को और खास बना दिया। (Img: Instagram)



श्रद्धा द्वारा शेयर किए गए हर पोस्ट पर फैन्स लगातार प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि बच्चे बिल्कुल अपनी मां पर गए हैं। अब हर कोई उनकी फैमिली की और झलक देखने को बेताब है। (Img: Instagram)



सेलिब्रेशन की तस्वीरों में नीले, गुलाबी, पीले और सफेद गुब्बारों से सजा हुआ वेन्यू नजर आ रहा था। एक स्टैंडी पर लिखा था, “सिया और शौर्य वन-डेरफुल हैं।” श्रद्धा ने बच्चों का स्पेशल बर्थडे केक भी दिखाया, जिस पर इंद्रधनुष और गुब्बारों की खूबसूरत सजावट थी। (Img: Instagram)



टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर 2021 को नौसेना अधिकारी राहुल नागल संग दिल्ली में एक निजी समारोह में शादी की थी। परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई यह शादी बेहद सरल और सादगी भरी रही। दोनों की जोड़ी शुरुआत से ही फैन्स के बीच चर्चा में रही है। (Img: Instagram)

No related posts found.