हिंदी
यूपी के देवरिया में पुलिस ने लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। गिरफ्तार लुटेरों से पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है। लुटेरों से मिले सुराग के माध्यम से पुलिस इलाके में लूट और चोरी की बड़ी वारदातें सुलझाने का दावा कर रही है।
देवरिया में पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे
Deoria: जनपद की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूट की एक मोटरसाइकिल और नगदी बरामद की है। लूटरों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अभियुक्तों की पहचान रोहित यादव पुत्र राम अशीष यादव सा0 जंगल आराजी अमौनी थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया, विशाल यादव पुत्र गोपाल यादव सा0 जंगल आराजी अमौनी थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया, शिवम यादव पुत्र शेषनाथ यादव सा0 अमौनी खास थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को बुधवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और रुद्रपुर डाला मार्ग पर लखनाघाट मोड़ के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास लूट की एक मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर नं0 UP नं. और नगद 1990 रूपया बरामद किया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को वादी विनय कुमार गुप्ता निवासी सरहसबह नौका थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया ने थाना रुद्रपुर पर तहरीर देकर अवगत कराया कि उसके यहां काम करने वाले उमेश कुशवाहा अपनी पत्नी के साथ रामलक्षन अपने निवास पर जा रहे थे कि रास्ते में अमौनी मोड़ पर मनबढ़ किस्म के लड़कों ने उनके साथ मारपीट की और रूपये व बाइक छीनकर फरार हो गए। उक्त के संबंध में थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 438/2025 धारा 309(6) बीएनएस0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही थी।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्त का विवरण थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया के निवासी थे।
1.लूट का एक मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर नं0 UP52AK0884
2.लूट का 1990/-रूपया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 दिनेश राम, उ0नि0 विरेन्द्र कुमार, का0 संजय कुमार,का0 सुमित राजभर , का0 वैभव प्रताप सिंह,का0 सूरज यादव थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया शामिल थे।