हिंदी
सरकारी शराब की दुकानों के आसपास खुले में शराब पीने वालों पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कसा। बुधवार को थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन कार-ओ-बार’ से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने चलाया ऑपरेशन ‘कार-ओ-बार’
Maharajganj: कोल्हुई थाना क्षेत्र में सरकारी शराब की दुकानों के आसपास खुले में शराब पीने वालों पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कसा। बुधवार को थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन कार-ओ-बार’ से इलाके में हड़कंप मच गया।
थाना बृजमनगंज पुलिस ने कस्बा बृजमनगंज में खुले में शराब पी रहे 30 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने कस्बे में फुट पेट्रोलिंग भी की और रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की। खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई में 30 लोगों के खिलाफ चालान किया गया।
Maharajganj SDM ने धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण, भुगतान और भंडारण में तेजी के निर्देश
पुलिस टीम ने शराब की दुकानों के परिसर और आसपास चेकिंग की। खुले में शराब पीते पकड़े गए लोगों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा-290 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मौके पर मौजूद पियक्कड़ों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे।
थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सभी शराब दुकान संचालकों को साफ निर्देश दिए कि दुकान परिसर में किसी को भी शराब पीने न दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानदारों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों ने पुलिस के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।
Maharajganj News: ग्राम विकास कार्यों में बड़ा खेल! कई कार्यों में अनियमितता उजागर, वसूली के आदेश
अभियान के दौरान एसआई शाहनवाज खान, अमित यादव, सचिन कुमार, प्रद्युम्न कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। टीम ने कई दुकानों की गहन जांच की और संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी।इस अभियान से जहां एक ओर अवैध शराब पीने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने का प्रयास हुआ, वहीं आम जनता ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की है। थानाध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति जागरूकता बढ़ी।