UKSSSC: उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य के विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती कई पदों पर की गई है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट (sssc.uk.gov.in) पर जाना होगा।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 3 December 2025, 9:13 PM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य के विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों में मनोवैज्ञानिक, पर्यटन अधिकारी, कंप्यूटर प्रोग्रामर, प्रशिक्षक, अनुदेशक, कैमरा मैन, फोटो कॉपी मशीन ऑपरेटर, और जूनियर तकनीकी सहायक जैसे पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट (sssc.uk.gov.in) पर जाना होगा।

आवेदन तिथि

आवेदन की प्रक्रिया 10 दिसंबर 2025 से शुरू होगी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 तय की गई है। उम्मीदवार आवेदन में संशोधन 3 से 5 जनवरी 2026 तक कर सकेंगे। लिखित परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2026 से प्रस्तावित है। इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकता है।

पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के तहत राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 57 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

इन पदों पर होगी भर्तियां

इन पदों में मनोवैज्ञानिक, पर्यटन अधिकारी, कंप्यूटर प्रोग्रामर, प्रशिक्षक, अनुदेशक, कैमरा मैन, फोटो कॉपी मशीन ऑपरेटर, और जूनियर तकनीकी सहायक जैसे पद शामिल हैं।

योग्यता

1. हर एक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है।

2. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18-21 साल और अधिकतम उम्र 42 वर्ष के होनी चाहिए। आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट भी लागू होगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।

3. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

4. सभी पदों के लिए सैलरी अलग-अलग है।

1- रजिट्रेस्शन और पर्सनल डिटेल-

  • अपने आधार नंबर से रजिट्रेस्शन करें।
  • ध्यान रखें एक आधार नंबर से केवल एक ही आवेदन किया जा सकता है।
  • अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल ID का ही इस्तेमाल करें।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद मिलने वाला रजिस्ट्रेशन नंबर, ई-मेल और पासवर्ड सुरक्षित रखें।

उम्मीदवार योग्यता, पदवार विवरण और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (sssc.uk.gov.in) पर देख सकते हैं। इस पर पर आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवारों को आवेदन भरने के नियम और शर्तों को भली भांति पढ़ना चाहिए।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 3 December 2025, 9:13 PM IST