हिंदी
तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशी की खबर है। दरअसल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पॉलिटेक्निक लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले पद के लिए आवेदन करें।
यूपी में लेक्चरर के पदों पर जॉब
Lucknow: उत्तर प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पॉलिटेक्निक लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से गैर-इंजीनियरिंग विषयों में कुल 513 रिक्तियों के लिए भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। दिव्यांग उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भी सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में राहत मिलेगी।
उम्मीदवार 2 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन में किसी भी सुधार के लिए 9 जनवरी 2026 तक सुधार विंडो खुली रहेगी। भर्ती प्रक्रिया बहु-चरणीय होगी, जिसमें लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं।
इस भर्ती में चयन एक बहु-चरणीय प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसमें दो पेपर होंगे: सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन, तथा उनके चुने हुए विषय से संबंधित एक विषय-विशिष्ट पेपर। परीक्षा में कुल 250 प्रश्न होंगे और कुल अंक 750 होंगे। गलत उत्तरों पर नकारात्मक अंकन लागू होगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पहले आवेदन करने के दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़ लें।