हिंदी
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 के लिए 19,41,993 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। UPSSSC PET Result 2025 जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। स्कोरकार्ड लॉगिन से डाउनलोड होगा और अब तीन वर्षों तक वैध रहेगा।
UPSSSC PET Result 2025 जल्द आएगा (Img- Google)
Lucknow: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test – PET) का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 6 और 7 सितंबर 2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस परीक्षा में कुल 19,41,993 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के लिए कुल रजिस्ट्रेशन 25,31,996 अभ्यर्थियों ने किया था, लेकिन उनमें से लगभग 19 लाख 41 हजार 993 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए।
यूपी में भर्ती प्रक्रिया में यह परीक्षा एक महत्वपूर्ण चरण मानी जाती है, क्योंकि PET परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार राज्य सरकार के लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, जूनियर असिस्टेंट, फॉरेस्ट गार्ड और ग्रुप 'C' के अन्य पदों के लिए आवेदन करने के योग्य बनते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार UPSSSC PET Result 2025 जल्द ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट [upsssc.gov.in](https://upsssc.gov.in) पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार लॉगिन डिटेल दर्ज करके अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को व्यक्तिगत रूप से रिजल्ट की जानकारी साझा नहीं की जाएगी।
UPSSSC PET स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्न स्टेप्स फॉलो करनी होंगी:
1. आधिकारिक वेबसाइट [upsssc.gov.in](https://upsssc.gov.in) पर विजिट करें।
2. होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करें।
4. स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन होगा, जिसे चेक करने और डाउनलोड करने के लिए सेव करें।
इस बार UPSSSC ने नया नियम लागू किया है। अब PET परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड **तीन वर्षों तक वैध** रहेगा। इसका मतलब है कि इस अवधि में अभ्यर्थी विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रिया में उसी स्कोरकार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
इस स्कोरकार्ड की मदद से अभ्यर्थी राज्य में लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, जूनियर असिस्टेंट, फॉरेस्ट गार्ड और ग्रुप 'C' के अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह बदलाव उम्मीदवारों के लिए सुविधा और तैयारी की लंबी अवधि सुनिश्चित करता है।
UPSSSC Stenographer Recruitment: यूपी में स्टेनोग्राफर के ढेरों पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
1. परीक्षा परिणाम और स्कोरकार्ड केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें।
2. किसी भी निजी माध्यम या मैसेज के जरिए रिजल्ट की जानकारी साझा नहीं की जाएगी।
3. अभ्यर्थी लॉगिन डिटेल सुरक्षित रखें और समय पर डाउनलोड कर लें।