UPSSSC मुख्य परीक्षा 2025 रिजल्ट जारी, 90,336 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, क्या आपका नाम तो नहीं है शामिल?

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 2025 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 90,336 उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। रिजल्ट और कटऑफ यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर चेक करें।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 9 October 2025, 4:46 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने संयुक्त कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक और सहायक स्तर-III के पदों के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यदि आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था, तो आप अपना रिजल्ट UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 90336 उम्मीदवारों को अब अगले चरण यानी टाइपिंग टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

इतने उम्मीदवारों को मिला टाइपिंग टेस्ट का मौका

रिजल्ट के मुताबिक, कुल 5370 पदों के लिए, 5 गुना (समान कटऑफ अंक पाने वाले उम्मीदवारों सहित) उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसके आधार पर कुल 90,336 उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए पात्र घोषित किया गया है। इस टेस्ट के लिए तारीखों की घोषणा UPSSSC की वेबसाइट पर जल्द ही की जाएगी।

UPSSSC Stenographer Recruitment: यूपी में स्टेनोग्राफर के ढेरों पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

रिजल्ट और कटऑफ जारी

UPSSSC की वेबसाइट पर उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा। रिजल्ट के साथ ही आयोग ने कटऑफ भी जारी कर दिया है। टाइपिंग टेस्ट के लिए कटऑफ कैटेगरी के आधार पर तय किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं:

1. अनारक्षित (General): 41.25
2. अनुसूचित जाति (SC): 41.25
3. अनुसूचित जनजाति (ST): 33.50
4. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 41.25
5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 41.25

कैसे देखें अपना रिजल्ट?

UPSSSC मुख्य परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:

1. सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. होम पेज पर "What’s New" सेक्शन में जाएं और "Main Exam Result" लिंक पर क्लिक करें।
3. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपने लॉगिन विवरण (पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि) भरने होंगे।
4. अब Submit बटन पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
5. रिजल्ट डाउनलोड करें और हिस्ट्री और भविष्य की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

UPSSSC Recruitment: यूपी में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसें करें आवेदन

UPSSSC जूनियर असिस्टेंट और जूनियर क्लर्क टाइपिंग टेस्ट

UPSSSC ने यह भी साफ किया है कि 90336 उम्मीदवार टाइपिंग टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। यह सभी उम्मीदवार अब आगे की चयन प्रक्रिया के लिए तैयार होंगे। टाइपिंग टेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी और तिथियां UPSSSC की वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएंगी।

आगे की प्रक्रिया क्या होगी?

अब जब रिजल्ट जारी हो चुका है, चयनित उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद टाइपिंग टेस्ट का परिणाम आने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को अब अपनी टाइपिंग स्पीड और सटीकता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 9 October 2025, 4:46 PM IST