UPSSSC Stenographer Recruitment: यूपी में स्टेनोग्राफर के ढेरों पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Arun Bhatnagar

उत्तर प्रदेश में स्टेनोग्राफर की सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्टेनोग्राफर के ढेरों पदों पर भर्ती
स्टेनोग्राफर के ढेरों पदों पर भर्ती


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने  69 विभागों के नियंत्रणाधीन स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) के पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन तिथि 
आवेदन व शुल्क भुगतान की तारीख 26 दिसंबर से 25 जनवरी 2025 है। सुधार विंडो 1 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी।

पदों की संख्या
इस वैकेंसी के तहत 661 पदों को भरा जाएगा। 

शैक्षिक योग्यता
RSMSSB जेल प्रहरी वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं या मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से SSC पास होना चाहिए।

यह भी पढ़ें | SBI PO Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में Probationary Officer के पदों पर बंपर भर्ती

आवेदन शुल्क
सभी अभ्यर्थियों को 25 रुपये आनलाइन प्रक्रिया शुल्क देना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी बाद में अलग से मुख्य परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे। शुल्क जमा करने के बाद फार्म अंतिम रूप से भेजा जा सकेगा। इसके बाद इस भरे गए फार्म का प्रिंट आउट निकाला जा सकता है।

शैक्षिक योग्यता 
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरूरी है। हिन्दी आशुलेखन व हिन्दी टंकण में क्रमश: 80 शब्द प्रति मिनट व 25 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना अनिवार्य है। कम्प्यूटर पाठ्यक्रम व उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम भी पास होना जरूरी है। 

आयु-सीमा
वहीं आवेदक की उम्र कम से कम 18 व अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया
चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसमें पास होने वालों का आशुलेखन व टंकण टेस्ट होगा। रिक्त पदों के मुकाबले श्रेणीवार 15 गुना को शार्टलिस्ट कर मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें | HCL Recruitment: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने 10वीं पास के लिए निकाली नौकरी, ऐसे होगा चयन

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट यानी upsssc.gov.in पर जाना होगा।
2.फिर होम पेज पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3.खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें।
4. अंत में सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज को सेव करें।
5. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार