UPSSSC Recruitment: यूपी में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसें करें आवेदन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों के तहत स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन जमा कर सकते है।
आवेदन तिथि
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण लिंक 26 दिसंबर 2024 को सक्रिय हो जाएगा और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 है।
पदों की संख्या
यह भी पढ़ें |
Delhi High Court HJS Job: दिल्ली हाई कोर्ट में न्यायिक सेवा के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
• इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 661 रिक्तियों को भरना है।
आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। इन पदों के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
यह भी पढ़ें |
RSSB Jail Prahari Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी के पदों पर निकाली बंपर भर्ती
शैक्षणिक योग्यता
• माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
• हिन्दी आशुलिपि एवं हिन्दी टंकण में न्यूनतम गति क्रमशः 80 शब्द प्रति मिनट एवं 25 शब्द प्रति मिनट होना आवश्यक है।
• डीओईएसीसी सोसायटी द्वारा संचालित सीसीसी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
• सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
• आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें।
• सभी आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें।
• अपनी श्रेणी के अनुसार लागू आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
• आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्डकॉपी अपने पास रख लें।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/