यूपी में रोहिंग्या-बांग्लादेशी मुद्दे पर सपा का बड़ा बयान आया सामने

रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की तेज हुई धड़पकड़ पर सपा प्रवक्ता मनोज यादव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि पिछले साढ़े आठ सालों में सरकार सोती रही और जो घुसपैठिए आए, उन्हें बीजेपी ही लाई। जेलों में जाति आधारित कामकाज पर भी उन्होंने सरकार को घेरा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 3 December 2025, 1:20 PM IST
google-preferred

Lucknow: यूपी में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ तेज हुई कार्रवाई को लेकर सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज यादव ने योगी सरकार और केंद्र की बीजेपी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर घुसपैठिए यूपी में मौजूद हैं तो उन्हें बीजेपी ही लेकर आई है, क्योंकि सीमा सुरक्षा बल सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करता है।

पिछले साढ़े आठ साल सरकार कहां थी?

मनोज यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अचानक सख़्ती दिखा रही है, जबकि बीते साढ़े आठ वर्ष में उसने इस समस्या पर ध्यान ही नहीं दिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, अगर बांग्लादेशी और रोहिंग्या यूपी में हैं, तो उन्हें बीजेपी लेकर आई है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुसलमानों से बीजेपी को खास प्यार है।

यादव ने सवाल उठाया कि जब बॉर्डर फोर्स गृह मंत्रालय के अधीन है, तो पिछले 11 वर्षों में ये घुसपैठिए देश में आए कैसे? उन्होंने दावा किया कि भाजपा पहले घुसपैठ होने देती है और बाद में उन्हें निकालने की बात कर अपनी राजनीतिक छवि चमकाती है।

बड़ी खबर: यूपी में घुसपैठियों के खिलाफ बना सख्त एक्शन प्लान, कमीश्नर को करना होगा ये काम

बीजेपी पर दोहरी राजनीति का आरोप

सपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी घुसपैठ को रोकने में विफल रही और बाद में खुद ही धरपकड़ कर "कानून-व्यवस्था सुधार" का दावा करती है। जनता को भ्रमित करने के लिए यह मुद्दा बार-बार उठाया जाता है। सपा का कहना है कि असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी ऐसे कदम उठाती है।

जेलों में जाति आधारित कामकाज पर भी सपा का हमला

यूपी की जेलों में कैदियों से जाति आधारित कामकाज कराए जाने को लेकर भी मनोज यादव ने संघ और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जाति व्यवस्था संघ और मनुवादियों का बनाया हुआ ढांचा है। न समाजवादियों ने इसे बनाया है और न बाबा साहब के संविधान ने।

सपा का कहना है कि कैदियों से उनके कौशल के अनुसार काम कराया जाना चाहिए। जाति आधारित कार्य प्रणाली संविधान के खिलाफ है। सरकार को जेल मैनुअल में सुधार करने की जरूरत है मनोज यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बराबरी की सोच में विश्वास रखती है और सरकार को भी संविधान के मुताबिक काम करना चाहिए।

जीते जी मुझे खुशी नहीं मिली…: इंस्टाग्राम पोस्ट में मौत का किया इशारा, फिर फंदे से लटका मिला डायल-112 के सिपाही का शव

सियासत में नया विवाद

सपा प्रवक्ता के इन बयानों के बाद यूपी की राजनीति में नई बहस शुरू हो गई है। एक ओर भाजपा सरकार लगातार दावा कर रही है कि वह "घुसपैठियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस" नीति पर काम कर रही है, वहीं सपा का कहना है कि सरकार की यह कार्रवाई देर से उठाया गया राजनीतिक कदम है।

Location : 
  • Lukcnow

Published : 
  • 3 December 2025, 1:20 PM IST