मैनपुरी में दहेज प्रताड़ना या हत्या? बेटी को जिंदा जलाने का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

मैनपुरी के विछवां थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया, जिसमें पांच साल पहले शादी हुई रोशनी को ससुराल पक्ष ने आग लगाकर जला दिया। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 December 2025, 4:18 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जिले के विछवां थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैंपांच साल पूर्व देवगंज निवासी देवेंद्र से शादी करने वाली रोशनी अपने ससुराल पक्ष द्वारा दहेज प्रताड़ना का शिकार बनी और उस पर आग लगाकर हत्या का प्रयास किया गया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना 30 नवंबर की रात की बताई जा रही हैपीड़ित परिवार के अनुसार, उन्हें इस घटना की कोई सूचना नहीं दी गईअगले दिन 1 दिसंबर को गांव वालों के माध्यम से जानकारी मिली कि रोशनी को आग लगा दी गई हैजब परिजन मौके पर पहुंचे, तो घर पर ताला लटका हुआ था और ससुराल के सभी लोग फरार थे

UP Murder: यूपी का दिल दहला देने वाला मामला: 8 साल के मासूम के साथ ऐसी हैवानियत कि कांप उठे लोग

गंभीर अस्पताल में पहुंचाया गया अस्पताल

परिवार ने रोशनी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचायावहीं, परिवार ने पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैंउनका आरोप है कि विछवां थाना पुलिस ने उन्हें केवल यह कहकर टाल दिया किलड़की ठीक है, चिंता मत करो।” परिवार का कहना है कि उनकी बेटी को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से सताया जा रहा था

ओबरी वार्ड में 2 करोड़ की धर्मशाला निर्माण पर विवाद, घटिया सामग्री से नाराज़ जनता; कार्रवाई की जोरदार मांग

दहेज के लिए किया प्रताड़ित

पीड़ित पक्ष ने बताया कि रोशनी को शादी के बाद से ही ससुराल में दहेज के लिए परेशान किया जाता रहाअब इस चरम कदम से यह स्पष्ट हो गया कि ससुराल पक्ष उसकी जान से खेलने की स्थिति में थापरिवार ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की हैस्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह मामला सिर्फ एक व्यक्तिगत विवाद नहीं, बल्कि दहेज प्रथा और महिलाओं के खिलाफ चल रही हिंसा का गंभीर उदाहरण हैसामाजिक संगठन इस घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 3 December 2025, 4:18 PM IST