दबंगों की गुंडई से गांव में दहशत, गर्भवती पत्नी से कराई उठक-बैठक पति को पीटा, 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली!
गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कौवाडील में एक युवक और उसकी गर्भवती पत्नी पर दो दबंगों ने बेरहमी से हमला किया। युवक को लाठी-डंडों से पीटा गया और पत्नी से जबरन उठक-बैठक कराई गई। घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है।