हिंदी
चंदौली के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चमेरबाध गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई। दर्जनों महिला-पुरुष आमने-सामने आ गए। मारपीट में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
गांव में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
Chandauli: चंदौली जनपद के चकरघट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमेरबाध गांव में जमीनी विवाद ने उग्र रूप ले लिया। रेशम विभाग की जमीन पर झोपड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और देखते ही देखते मामला पत्थरबाजी तक पहुंच गया। इस हिंसक झड़प में दर्जनों महिला और पुरुष आमने-सामने आ गए, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवाद के दौरान दोनों पक्षों की महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं और जमकर पत्थरबाजी की। कुछ देर के लिए गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस दौरान कई लोग घायल हुए, जबकि एक वृद्ध महिला को गंभीर चोटें आने की सूचना है। घायल महिला को परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के दौरान ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर लाठी-डंडों से हमला और पत्थरबाजी देखी जा सकती है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस विभाग की सक्रियता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
गोरखपुर: सहायक निर्वाचन आयुक्त ने बूथों पर पहुंचकर परखी एसआईआर की हकीकत, जानें पूरी खबर
सूत्रों के मुताबिक, यह वायरल वीडियो करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद, खबर लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामला दर्ज होने के बाद, वीडियो और स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
जानकारी के अनुसार, मामला रेशम विभाग की जमीन से जुड़ा है, जिस पर झोपड़ी लगाने को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना सामने नहीं आई है।