हिंदी
लातेहार के महुआडांड़ थाना क्षेत्र की ओरसा घाटी में यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायलों का इलाज जारी है। पुलिस और प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं।
Symbolic Photo
Latehar: लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। ओरसा घाटी में यात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि घाटी में चीख-पुकार मच गई और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में कई लोग हताहत हुए हैं, जबकि अब तक पांच महिलाओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि बस के नीचे अभी और लोग दबे हो सकते हैं।
घाटी में पलटी बस, मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 80 लोग सवार थे। सभी यात्री छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से लोध फॉल घूमने के लिए जा रहे थे। ओरसा घाटी के घुमावदार रास्ते पर अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से फिसलकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई लोग बस के अंदर ही फंस गए, जबकि कुछ यात्री बाहर जा गिरे।
5 महिलाओं के शव बरामद, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
घटना की सूचना मिलते ही महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। अब तक बस से पांच महिलाओं के शव निकाले जा चुके हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों का कहना है कि बस के नीचे अभी कुछ लोग दबे हो सकते हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोग मलबा हटाने में पुलिस की मदद कर रहे हैं।
घायलों से भरा सरकारी अस्पताल
हादसे के बाद एंबुलेंस को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घायल यात्रियों को महुआडांड़ के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां अस्पताल घायलों से भर गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के कई लोकल क्लिनिक के प्रैक्टिशनर भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और डॉक्टरों के साथ मिलकर घायलों का इलाज कर रहे हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्कूल बस से हो रहा था सफर
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस ज्ञान गंगा हाई स्कूल (बलरामपुर) की स्कूल बस है, जिसे पर्यटन यात्रा के लिए इस्तेमाल किया गया था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा तेज रफ्तार, तकनीकी खराबी या सड़क की स्थिति के कारण हुआ।