कंपोजिट शराब की दुकान पर चाकूबाजी से हड़कंप, युवक गंभीर रूप से घायल; जांच में जुटी पुलिस

देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र में कंपोजिट शराब की दुकान पर हुए विवाद में चाकू से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक को देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 January 2026, 3:06 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में स्थित कसया-देवरिया मार्ग पर बनी कंपोजिट शराब की दुकान पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो पक्षों के बीच कहासुनी अचानक हिंसक झड़प में बदल गई। विवाद के दौरान एक पक्ष ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और दुकान के आसपास भीड़ जमा हो गई।

घायल युवक की हुई पहचान 

वहीं घायल युवक की पहचान तरकुलवा थाना क्षेत्र के दुबे टोला निवासी संतोष यादव (पुत्र रामवृक्ष यादव) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान अचानक चाकू निकाला गया और संतोष पर हमला कर दिया गया। पेट में गंभीर चोट लगने के कारण युवक दर्द से तड़पता रहा।

मौके पर मौजूद लोगों ने मानवता दिखाते हुए बिना देर किए उसे देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और इलाज जारी है।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही तरकुलवा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। शराब की दुकान और आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना दोबारा न हो। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राप्ती की पुरानी धारा से आधुनिक पहचान तक: रामगढ़ ताल बना गोरखपुर की शान, देखें Video

कौन है आरोपी युवक?

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों में कई तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों का दावा है कि चाकू से हमला करने वाला आरोपी तरकुलवा ब्लॉक प्रमुख का भतीजा है। हालांकि पुलिस ने अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और किसी भी दबाव में आए बिना साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।

क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा

घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। शराब की दुकानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश और चिंता दोनों देखने को मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकानों पर अक्सर विवाद की स्थिति बनती है, जिस पर प्रशासन को सख्त निगरानी रखनी चाहिए।

गोरखपुर में फार्मर रजिस्ट्री को लेकर शासन सख्त, प्रमुख सचिव ने वीसी से दिए कड़े निर्देश

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए शराब दुकानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 1 January 2026, 3:06 PM IST

Advertisement
Advertisement