UP Murder: यूपी का दिल दहला देने वाला मामला: 8 साल के मासूम के साथ ऐसी हैवानियत कि कांप उठे लोग

दिल्ली–लखनऊ हाईवे पर नकटिया नदी पुल के नीचे एक लाल बक्से में आठ साल के बच्चे का शव मिला, जिसकी हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। बक्से में चिप्स, नमकीन और कंबल मिला। पुलिस ने शव को पहचान के लिए रखा है और मामले की जांच जारी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 December 2025, 2:53 PM IST
google-preferred

Lucknow: दिल्ली–लखनऊ हाईवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां नकटिया नदी पुल के नीचे एक लाल रंग के बक्से में आठ साल के बच्चे का शव मिला। शव की हालत और बक्से में मिले सामान को देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या कहीं और कर उसे यहां फेंका गया है। पुलिस ने शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखकर जांच शुरू कर दी है।

अंदर मिला बच्चे का शव

घटना उस समय सामने आई जब सुबह हाईवे से गुजर रहे लोगों ने नदी किनारे एक लाल रंग का बक्सा देखा। उत्सुकता में कुछ लोग पुल के नीचे उतरकर पहुंचे और जब उन्होंने बक्सा खोला तो करीब आठ साल के बच्चे का शव देखकर हैरान रह गए। सूचना पर इज्जतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी देर बाद एसपी सिटी मानुष पारीक और फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंच गई। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कोई अहम सुराग नहीं मिल सका।

Lucknow News: लुलु मॉल में धमकी भरा पत्र, राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा; देखिए वीडियो

बक्से में कंबल, तकिया और नमकीन के पैकेट मिले

जब पुलिस ने बक्से की जांच की तो पाया कि बच्चे के शव को कंबल में लपेटकर रखा गया था और सिर के नीचे छोटा सा तकिया भी रखा गया था। इसके अलावा बक्से में पॉपकार्न, चिप्स, सोया और नमकीन के कई पैकेट भरे हुए थे। यह देखकर पुलिस को पूरा मामला बेहद असामान्य और योजनाबद्ध लगा।

शव की पहचान के लिए स्थानीय ग्रामीणों को बुलाया गया, लेकिन कोई भी बच्चे को पहचान नहीं सका। पुलिस ने बताया कि बच्चे की गले पर हल्की खरोंच के निशान थे, हालांकि ऐसी कोई चोट नहीं मिली जिससे उसकी मौत हुई हो। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि उसकी बांयी आंख बहुत सफाई से निकाली गई थी।

तंत्र-मंत्र की आशंका, पुलिस कई एंगल से जांच में जुटी

बच्चे की आंख निकालने का तरीका और शव को जिस प्रकार बक्से में व्यवस्थित रखा गया था, उससे पुलिस इसे तंत्र-मंत्र या किसी विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति द्वारा की गई हत्या से जोड़कर जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने अनुमान लगाया है कि यह काम किसी कुशल व्यक्ति द्वारा साफ-सफाई के साथ किया गया है, जिससे हत्या के पीछे बेहद गंभीर और विचलित करने वाला उद्देश्य होने की संभावना बढ़ जाती है। खतना के आधार पर पुलिस का मानना है कि बच्चा मुस्लिम समुदाय से हो सकता है। हालांकि, अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके।

Lucknow News: बिजली बकायेदारों के लिए राहत, आज से शुरू हुई बिल माफी योजना

आसपास के जिलों में भी अलर्ट

पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आसपास के थानों और जिलों में गुमशुदगी की सूचना खंगालनी शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि बक्सा वहां कब और किसने छोड़ा। यह सनसनीखेज मामला पूरे क्षेत्र में दहशत और चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 3 December 2025, 2:53 PM IST