हिंदी
बिहार के गयाजी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी समारोह के दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष में जमकर मारपीट हुई। घटना इतनी गंभीर हो गई कि मामला थाने तक पहुंच गया। दूल्हे के पिता का आरोप है कि झगड़ा केवल रसगुल्ले की कमी को लेकर हुआ, जबकि दुल्हन पक्ष ने दहेज की मांग का मामला दर्ज कराया है।
शादी समारोह में मिठाई को लेकर झगड़ा
Gayaji: बिहार के गयाजी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी समारोह के दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष में जमकर मारपीट हुई। घटना इतनी गंभीर हो गई कि मामला थाने तक पहुंच गया। दूल्हे के पिता का आरोप है कि झगड़ा केवल रसगुल्ले की कमी को लेकर हुआ, जबकि दुल्हन पक्ष ने दहेज की मांग का मामला दर्ज कराया है।
सूत्रों के अनुसार यह शादी 29 नवंबर को बोधगया के एक निजी होटल में हुई थी। होटल में दुल्हन पक्ष ठहरा हुआ था, जबकि दूल्हा पक्ष गांव से बारात लेकर आया था। जैसे ही रात में खाना-पीना शुरू हुआ, मिठाई (रसगुल्ला) कम होने की बात पर विवाद खड़ा हो गया। इसी बहाने दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई।
Deoria Smuggling: देवरिया टू बिहार तस्करी, बाइक चालक से 180 लीटर शराब बरामद
घटना का सीसीटीवी फुटेज बुधवार (3 दिसंबर, 2025) को सामने आया। फुटेज में देखा जा सकता है कि खाने के स्टॉल के पास लोग खड़े हैं और तभी दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग एक-दूसरे पर हमला करने लगते हैं। इस दौरान दोनों तरफ के कई लोग घायल हुए। हालांकि, परिजन बीच-बचाव करते रहे। बताया जा रहा है कि समारोह की अधिकांश रस्में, जैसे जयमाला, पूरी हो चुकी थीं और बस मंडप में शादी की रस्म बाकी थी, तभी यह घटना हुई।
दूल्हे के पिता महेंद्र प्रसाद ने कहा कि मारपीट केवल रसगुल्ले की कमी को लेकर हुई थी, लेकिन दुल्हन पक्ष ने बोधगया थाने में झूठे दहेज के आरोप में एफआईआर कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि मुकदमे के बावजूद दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष को शादी के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वे तैयार नहीं हुए।
दूल्हे की मां मुन्नी देवी ने बताया कि मारपीट के दौरान दोनों पक्ष समझौता करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी बीच दुल्हन पक्ष गहने और जेवर लेकर दुल्हन के साथ चले गए। यह मामला विवाह समारोह के दौरान मामूली विवाद कैसे बड़े झगड़े में बदल सकता है, इसका जीवंत उदाहरण है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बीच शांतिपूर्ण समाधान की संभावना पर विचार किया जा रहा है।