हिंदी
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद शासन ने नेताओं के आवास को लेकर बड़ा आदेश सुनाया है। भवन निर्माण विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
Patna: बिहार में एनडीए की नई सरकार आने के बाद कई मंत्रियों और नेताओं के आवास में बदलाव किया गया है। लालू-राबड़ी समेत बिहार सरकार के सभी 26 मंत्रियों का आवास बदलाुव किया गया है। भवन निर्माण विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
राबड़ी देवी और लालू प्रसाद के आवास बदलने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। वहींं एनडीए नेताओं ने कहा कि यह सरकारी प्रक्रिया है। बिहार सरकार के कई मंत्रियों के भी आवास बदले गए हैं।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पांच देशरत्न मार्ग में रहेंगे। वहीं विजय कुमार सिन्हा तीन स्ट्रैड रोड पर रहेंगे। विजय कुमार चौधरी को पांच सर्कुलर रोड, बिजेंद्र प्रसाद यादव को एक स्ट्रैंड रोड, श्रवण कुमार को 12ए नेहरू पथ, अशोक चौधरी को दो पोलो रोड, लेशी सिंह को 15 सर्कुलर रोड, मदन सहनी को सात पोलो रोड, सुनील कुमार को 26 ए हार्डिंग रोड, जमा खान को 16/6 नेहरु पथ, मंगल पांडेय को चार टेलर रोड, दिलीप जायसवाल को दो स्ट्रैंड रोड, नितिन नवीन को तीन टेलर रोड वाला आवास दिया गया है।
इसके अलावा रामकृपाल यादव 43 को हार्डिंग रोड, संजय सिंह टाइगर को 41 हार्डिंग रोड, अरुण शंकर प्रसाद को 25 हार्डिंग रोड, सुरेंद्र मेहता को 33 हार्डिंग रोड, नारायण प्रसाद को 12 हार्डिंग रोड, नारायण प्रसाद को 12 हार्डिंग रोड, रमा निषाद को तीन सर्कुलर रोड, लखेंद्र कुमार रोशन को 26 एम स्ट्रैंड रोड, श्रेयसी सिंह को चार स्ट्रैंड रोड, डॉ प्रमोद कुमार को 27 हार्डिंग रोड, संजय कुमार को 21 हार्डिंग रोड, संजय कुमार सिंह को 13 हार्डिंग रोड, संतोष कुमार सुमन को 25 एम स्ट्रैंड रोड और दीपक प्रकाश को 24 एम स्टैंड रोड में रहने के लिए बंगला अलॉट किया गया है।
इन 13 मंत्रियों का नहीं बदला पता: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, खाद्य आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, लघु जन संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को जिस बंगले में रह रहे हैं, उसी को आवंटित किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को आवास खाली करने का नोटिस भेजा गया है। इस बंगले में लालू परिवार 2006 से रहे रहे हैं, जिसे अब खाली करने का आदेश जारी किया गया।
भवन निर्माण विभाग ने यह नोटिस जारी किया है, जिसके तहत यह बताया गया कि नोटिस जारी होने के 3 महीने के अंदर उन्हें राबड़ी आवास खाली करना होगा। उनके लिए अब नया आवास आवंटित कर दिया गया है। राबड़ी देवी का नया पता अब हार्डिंग रोड स्थित पटना केन्द्रीय पुल का आवास संख्या 39 होगा।
खबर अपडेट हो रही है...