JEE Mains 2026: बिहार के 11 शहरों में परीक्षा, ऐसे होगी लाइव निगरानी; क्यूआर कोड से छात्र का प्रवेश

परीक्षा के दौरान तीन स्तरों पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। सीसीटीवी से केंद्रीयकृत मानीटरिंग होगी। इसकी निगरानी एआइ से की जाएगी। थंब इंप्रेशन के दौरान किसी अभ्यर्थी का डाटा मैच नहीं करता है, तो इसकी जानकारी एआइ के जरिए तुरंत दिल्ली में एनटीए कार्यालय पहुंच जाएगी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 November 2025, 5:29 AM IST
google-preferred

Patna: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन 2026 का आयोजन देश के 323 शहरों में किया जाएगा। इसके पहले वर्ष 2025 में शहरों की संख्या 284 थी।

इसमें बिहार के 11 शहरों में 25 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा के लिए पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा, समस्तीपुर, बिहारशरीफ व सासाराम में केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा के दौरान तीन स्तरों पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। सीसीटीवी से केंद्रीयकृत मानीटरिंग होगी। इसकी निगरानी एआइ से की जाएगी। थंब इंप्रेशन के दौरान किसी अभ्यर्थी का डाटा मैच नहीं करता है, तो इसकी जानकारी एआइ के जरिए तुरंत दिल्ली में एनटीए कार्यालय पहुंच जाएगी।

Triple Murder in Bihar: पटना में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप; बुजुर्ग की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के साथ बिछी दो लाशें

परीक्षा सुबह नौ से 12 और दोपहर तीन से छह बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। जेईई मेन पेपर 1 का आयोजन 21 से 29 जनवरी, जबकि पेपर 2 केवल 30 जनवरी को लिया जाएगा।

इस बार क्यूआर कोड से छात्र का प्रवेश पत्र और पहचान पत्र स्कैन होगा। छात्रों को जूते, फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े और गहरे या तंग कपड़े, जूते आभूषण पहनने की मनाही रहेगी।

Bihar Cabinet की पहली बैठक कब? नीतीश सरकार ले सकती है कई जरूरी फैसले, जानें पूरी डिटेल

सिर्फ धार्मिक कारणों से कुछ आभूषण पहनने की अनुमति दी जाएगी। धार्मिक रिवाज के तहत कृपाण, मंगलसूत्र, बिछिया आदि पहनने वाले अभ्यर्थियों को जांच के लिए परीक्षा केंद्र जल्दी पहुंचना होगा।

Location : 
  • Bihar

Published : 
  • 26 November 2025, 5:29 AM IST