JEE Mains 2026: बिहार के 11 शहरों में परीक्षा, ऐसे होगी लाइव निगरानी; क्यूआर कोड से छात्र का प्रवेश
परीक्षा के दौरान तीन स्तरों पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। सीसीटीवी से केंद्रीयकृत मानीटरिंग होगी। इसकी निगरानी एआइ से की जाएगी। थंब इंप्रेशन के दौरान किसी अभ्यर्थी का डाटा मैच नहीं करता है, तो इसकी जानकारी एआइ के जरिए तुरंत दिल्ली में एनटीए कार्यालय पहुंच जाएगी।