हिंदी
पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल हुआ है। सरकार ने 71 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें कई जिलों के एसपी और एसएसपी भी शामिल हैं। कई जिलों को नए एसपी और एसएसपी मिले हैं। वहीं, सरकार ने 22 आईएएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है।
प्रतीकात्मक छवि
Patna: बिहार के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल हुआ है। सरकार ने 71 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें कई जिलों के एसपी और एसएसपी भी शामिल हैं। कई जिलों को नए एसपी और एसएसपी मिले हैं। वहीं, सरकार ने 22 आईएएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है।
आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार को किशनगंज का एसपी नया बनाया गया है। कांतेश कुमार मिश्रा को मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनाया गया है। जितेन्द्र कुमार को अररिया का एसपी बनाया गया है। विनय तिवारी को गोपालगंज का एसपी नियुक्त किया गया है। सुशील कुमार को गयाजी का एसएसपी बनाया गया है। विनीत कुमार को सारण का एसएसपी बनाया गया है। पूरन कुमार झा को सिवान का एसपी,नवजोत सिमी अरवल की एसपी, रामानंद कौशल को बगहा का एसपी बनाया गया है। अवधेश दीक्षित लखीसराय के एसपी बनाए गये हैं। शिवहर का एसपी शुभांक मिश्रा को बनाया गया है। प्रमोद कुमार यादव को भागलपुर का नया एसएसपी बनाया गया है।