हिंदी
बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है, जहां मां और तीन मासूमों का अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। अहियापुर थाना क्षेत्र में मां और तीन मासूम बच्चों की नृशंस हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मौके पर मौजूद लोग
Muzaffarpur: बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है, जहां मां और तीन मासूमों का अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। अहियापुर थाना क्षेत्र में मां और तीन मासूम बच्चों की नृशंस हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। चंदवारा घाट पुल के नीचे बुढ़ी गंडक नदी किनारे महिला और तीन बच्चों के बंधे हुए शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी, एसडीपीओ टू विनिता सिन्हा और अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कराई। मृतकों की पहचान कृशमोहन कुमार की पत्नी 22 वर्षीय ममता कुमारी, उनके बेटे आदित्य कुमार (6 वर्ष), अंकुश कुमार (4 वर्ष) और दो वर्षीय पुत्री कृति कुमारी के रूप में हुई है। स्वजन ने शव की पहचान करते हुए अपहरण के बाद हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
खबर पर अपडेट जारी है...