बिहार में दर्दनाक घटना! खेलते वक्त भाई-बहन आए करंट की चपेट में, गांव में मातम
बिहार में दर्दनाक हादसे के बाद कोहरम मच गया। मुजफ्फरपुर में घर में खेल रहे दो मासूम अचानक करंट की चपेट में आ गये। घटन के वक्त घर में बच्चों के मता-पिता मौजूद नहीं थे, परिजन जब घर लौटे तो दोनों बच्चे बेसुघ हालत में जमीन पर गिरे हुए थे।