पीएम मोदी का बिहार दौरा: मुजफ्फरपुर और छपरा में एनडीए की चुनावी सभा, सुरक्षा के सख्त इंतजाम

पीएम मोदी 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें एसपीजी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं। प्रशासन ने कार्यक्रम की पूरी तैयारियों की जांच की है।

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा पहुंचेंगे, जहां वे एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और तैयार है। सुरक्षा व्यवस्था के चलते एसपीजी सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही हैं।

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने मुजफ्फरपुर और छपरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया को बताया कि कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Bihar Politics

पीएम मोदी का बिहार दौरा

कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। अधिकारियों ने बताया कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर कोई कार्यक्रम स्थल तक आसानी से पहुंचे और कोई भी अप्रिय घटना न घटे। मुख्य सड़कें, छोटी गलियां, और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल को तैनात किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से बारीकी से निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जाएगा।

SIR 2.0: बिहार विवाद के बाद 12 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में एसआईआर का ऐलान, जानें इसकी खास बातें

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद, वह छपरा जाएंगे, जहां वे तकरीबन एक घंटे तक रुकेंगे और फिर वहां भी चुनावी महासभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान, पीएम मोदी अपने भाषण में बिहार विधानसभा चुनाव के मुद्दों को उठाएंगे और एनडीए के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेगे।

विधानसभा चुनाव के लिए केंद्र सरकार की पहल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा बिहार विधानसभा चुनावों के बीच खास महत्व रखता है। एनडीए के उम्मीदवारों के लिए यह चुनावी सभा, पार्टी के लिए वोट जुटाने की अहम कोशिश होगी। साथ ही, यह कार्यक्रम बिहार में एनडीए की ताकत को मजबूत करने का प्रयास भी माने जा रहे हैं। बिहार की राजनीति में यह दौरा एक बड़े चुनावी मोड़ को आकार दे सकता है।

Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बिहार मिशन शुरू, जानिए क्या है तीन दिसंबर को लेकर पूरा प्लान

डीएम की टिप्पणी

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने सभी सुरक्षा तैयारियों को सुनिश्चित किया है और पीएम मोदी की यात्रा के दौरान कोई भी अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी। सभी पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है।"

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 29 October 2025, 8:04 PM IST