DN Exclusive: 6 महीने, 6 दावे… और 0 सीटें! PK की ‘जनता की राजनीति’ आखिर क्यों ढह गई? जनसुराज की करारी हार का पूरा पोस्टमॉर्टम
1 करोड़ सदस्यों के दावे के बावजूद पार्टी को 10 लाख वोट भी न मिल सके। यह हार सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि उन दावों के ढहने की कहानी है जिन्हें पीके ने महीनों तक दोहराया था। पीके कहां चूके, जनसुराज क्यों फेल हुआ, और क्या अब प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति से गायब हो जाएंगे?