Patna School Fire: पटना आवासीय विद्यालय में आग का कहर, धुएं से 10 छात्राएं बेहोश; मचा हड़कंप

पटना के आवासीय प्लस-2 विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें 10 छात्राएं और दो कर्मी बेहोश हो गए। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी अथमलगोला में भर्ती कराया गया। करजान गांव के पास फोरलेन के समीप स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 November 2025, 2:03 AM IST
google-preferred

Patna: पटना के आवासीय प्लस-2 विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें 10 छात्राएं और दो कर्मी बेहोश हो गए। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी अथमलगोला में भर्ती कराया गया। करजान गांव के पास फोरलेन के समीप स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिसके धुएं से दस छात्राएं समेत बारह लोग बेहोश हो गए।

अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह उक्त विद्यालय की छात्राएं होस्टल में नाश्ता कर रही थीं, इसी दौरान शार्ट सर्किट से लगी आग एवं तेज धुएं को देख दस छात्राएं बेहोश हो गईं, साथ ही विद्यालय के दो कर्मी भी बेहोश हो गए।

वहीं, बीडीओ राजेश कुमार और थानाधयक्ष नवीन कुमार मौके पर पहुंच विद्यालय प्रबंधन से घटना की जानकारी ली। इधर धुएं और घबराहट से बेहोश छात्राओं का इलाज में सीएचसी प्रभारी डॉ. अमन कुमार की पूरी टीम जुटी रही। इलाज के बाद सभी छात्राओं और कर्मियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिन छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसमें नीलम कुमारी, जूली कुमारी, सोनम कुमारी, रनीता कुमारी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, अनुष्का कुमारी, प्रिया कुमारी, अदिति कुमारी, अणु कुमारी और स्कूल कर्मी राजू कुमार और पंकज कुमार शामिल हैं।

Bihar Board 2026: इंटर और मैट्रिक परीक्षा की तिथियां घोषित, एआई तकनीक का होगा उपयोग

घटना के बाद पटना से अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की विस्तृत जानकारी विद्यालय प्रबंधन से ली। वहीं, स्थानीय लोगों ने विद्यालय की संचालन व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। बहरहाल स्थानीय अधिकारियों और कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ. अमन कुमार ने बताया कि तेज धुएं के कारण सांस लेने में छात्राओं को परेशानी हुई, जिससे दम फूलने के कारण वे बेहोश हो गईं। बेहोशी की हालत में नीलम कुमारी, जूली कुमारी, सोनम कुमारी, रविता कुमारी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, अदिति कुमारी, अनुष्का कुमारी, अन्नू कुमारी एवं विद्यालय के स्टाफ राजू कुमार, पंकज कुमार को इलाज हेतु सीएचसी लाया गया।

Bihar DElEd JEE 2025: 3.23 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां जानें एडमिशन का पूरा प्रोसेस

प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए तीन छात्राओं को बेहोशी की हालत में बाढ़ सदर अस्पताल भेजा गया है। सभी छात्राओं को इलाज के बाद स्थिति सामान्य होने पर अस्पताल से विद्यालय भेज दिया गया है।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 30 November 2025, 2:03 AM IST