ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार, प्रधान पर लाखों के गबन का आरोप, जानें पूरा मामला

जालौन में फर्जी मास्टर रोल बनाकर प्रधान द्वारा भ्रष्टाचार की सारी हदें पार करने का आरोप लगा है, जिसने मनरेगा योजना में लाखों रुपये का गबन किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढे़ं पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 June 2025, 5:26 PM IST
google-preferred

जालौन: विकास खंड महेवा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दमरास में ग्राम प्रधान राजकुमारी देवी और सचिव की मिलीभगत से मनरेगा योजना में फर्जी मास्टर रोल बनाकर लाखों रुपये के गबन का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) से की है, जिसमें ग्राम प्रधान पर सरकारी योजनाओं में धांधली और अवैध तरीकों से धन हड़पने का दावा किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कालपी तहसील के सिरसा कलार क्षेत्र में स्थित दमरास गांव में ग्राम प्रधान और सचिव पर आरोप है कि उन्होंने बंधा-बंधिया निर्माण और सरकारी तालाब की मशीनों से खुदाई के नाम पर फर्जी मास्टर रोल तैयार किए।

कन्या जूनियर विद्यालय में काम के नाम पर धांधली

इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मनरेगा योजना के तहत लाखों रुपये का भुगतान अपने चहेतों के खातों में करवाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के प्राथमिक विद्यालय और कन्या जूनियर विद्यालय में भी फर्जी मास्टर रोल के जरिए काम दिखाकर लाखों रुपये निकाले गए, जबकि स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्पष्ट किया कि वहां कोई काम हुआ ही नहीं।

पहले भी लग चुके हैं कई आरोप

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब दमरास की ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों। दो वर्ष पूर्व मुख्य सड़क से तालाब तक सीसी सड़क निर्माण में 18 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया था। तत्कालीन जिलाधिकारी की जांच के बाद ग्राम प्रधान सहित दो सचिवों, पंचायत मित्र और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा, हाल ही में अमृत सरोवर तालाब से खनन माफिया द्वारा 500 से अधिक ट्रॉली मिट्टी खोदकर बेचने का मामला भी प्रकाश में आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज की।

ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप

ग्रामीणों परशुराम, राजेश, रामकुमार, कृष्ण कुमार, ओमप्रकाश, लक्ष्मी शंकर और उपेंद्र ने बताया कि ग्राम प्रधान पुरानी बनी बंधा-बंधियों और अपने करीबियों के खातों में फर्जी मास्टर रोल के जरिए पैसा निकाल रही हैं। उनका कहना है कि गांव में कोई भी विकास कार्य धरातल पर दिखाई नहीं देता। ग्राम प्रधान और जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग हो रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और गबन की गई राशि की वसूली हो। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Location : 
  • Jalaun

Published : 
  • 24 June 2025, 5:26 PM IST

Advertisement
Advertisement