हिंदी
रायबरेली में अज्ञात अधेड़ की संदिग्ध मौत हो गई। तफ्तीश करने के बाद शख्स की पहचान नहीं हो पाई जिसके बाद रहमान फाउंडेशन ने शख्स का सम्मानजनक अंतिम संस्कार कराया। स्थानीय लोगों ने फाउंडेशन के इस मानवीय कार्य की सराहना की।
अज्ञात शव का कराया अंतिम संस्कार
Raebareli: रायबरेली में अज्ञात अधेड़ की संदिग्ध मौत हो गई। तफ्तीश करने के बाद शख्स की पहचान नहीं हो पाई जिसके बाद रहमान फाउंडेशन ने शख्स का सम्मानजनक अंतिम संस्कार कराया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दो सड़का के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिले एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मृतक की पहचान कराने के लिए तीन चार दिनों तक हर स्तर पर प्रयास किए गए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।
रायबरेली में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दुकानदारों को दी चेतावनी
नियमानुसार आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रशासन ने शव को रहमान फाउंडेशन के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद रहमान फाउंडेशन ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम रीति-रिवाज से शव को कफन देकर पूरे सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारी और स्वयंसेवक मौजूद रहे। रहमान फाउंडेशन के अध्यक्ष आज़ाद खान ने बताया कि संस्था का उद्देश्य लावारिस मृतकों को सम्मानजनक अंतिम विदाई देना है। उन्होंने कहा कि धर्म और पहचान से ऊपर मानवता है, और इसी सोच के साथ फाउंडेशन लगातार समाजसेवा में जुटा हुआ है।
रायबरेली में B.Tech इंजीनियर की हत्या का खुलासा, अब तक 4 आरोपी की गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
आज़ाद खान की अगुवाई में रहमान फाउंडेशन अब तक 96 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करा चुका है। स्थानीय लोगों ने फाउंडेशन के इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।