रायबरेली में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दुकानदारों को दी चेतावनी

डलमऊ के मुराईबाग चौराहे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई, लेकिन डंपरों की तेज रफ्तार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Raebareli : रायबरेली के डलमऊ क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और बढ़ती मौतों के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आया। बुधवार को मुराईबाग चौराहे पर प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दुकानदारों और राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल दिखा। वहीं प्रशासन ने साफ संदेश दिया कि अब सड़क पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

दुर्घटनाओं में मौत

डलमऊ क्षेत्र में बीते दस दिनों के भीतर आधा दर्जन से अधिक लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। इन हादसों में ज्यादातर लोग भारी डंपरों की चपेट में आए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। नगर पंचायत डलमऊ प्रशासन ने इन दुर्घटनाओं के पीछे अतिक्रमण को एक बड़ी वजह मानते हुए मुराईबाग चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

रायबरेली नगर पालिका की पहल, वायु प्रदूषण के खिलाफ बच्चों को किया जागरूक

कब्जों को हटवाया

अभियान के दौरान डलमऊ से रायबरेली की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग और उससे जुड़े अन्य रास्तों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। सड़क के किनारे रखे ठेले, दुकान के बाहर बढ़ाए गए चबूतरे और अवैध कब्जों को हटवाया गया। प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई में नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी तो शामिल रहे ही, साथ ही पुलिस विभाग के जवान भी मौके पर तैनात रहे। जिससे किसी तरह की अव्यवस्था न फैले। प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटते ही यातायात कुछ हद तक सुचारु होता नजर आया।

सड़क दुर्घटनाओं का जिम्मेदा

हालांकि इस कार्रवाई के बीच कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्या केवल अतिक्रमण ही इन सड़क दुर्घटनाओं का जिम्मेदार है। क्षेत्र से होकर गुजरने वाले भारी डंपर जिस बेतरतीब और तेज रफ्तार से चलते हैं, क्या उनकी गति पर लगाम लगाना जरूरी नहीं है। इसके अलावा भारी वाहनों के लगातार आवागमन के बावजूद पुलिस की तैनाती कितनी प्रभावी है। इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का मानना है कि जब तक डंपरों की रफ्तार, समय और मार्ग पर नियंत्रण नहीं होगा, तब तक हादसों पर पूरी तरह रोक लगाना मुश्किल है।

रायबरेली में ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों को राहत, साइबर क्राइम ने लौटाए लाखों रुपये

अभियान के दौरान डलमऊ कोतवाल राघवन सिंह, गदागंज थाना प्रभारी दयानंद तिवारी, डलमऊ तहसीलदार मंजरी सिंह, नगर पंचायत डलमऊ के लिपिक सोहराब अली सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सड़क सुरक्षा को लेकर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 22 January 2026, 6:39 AM IST

Advertisement
Advertisement