हिंदी
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर ठाकुरान गांव में खुले नाले में गिरने से डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने ग्राम प्रधान पर जबरन नाला बनवाने और लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई।
बच्ची को गोंद में लेकर रोते- बिलखते परिजन
Bareilly: भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर ठाकुरान गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गांव में बने खुले नाले में गिरकर डेढ़ साल की मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं ग्रामीणों में ग्राम प्रधान के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला।
ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि गांव में जिस स्थान पर नाला बनवाया गया, वहां इसकी कोई आवश्यकता नहीं थी। इसके बावजूद ग्राम प्रधान ने जबरदस्ती नाले का निर्माण करवा दिया। नाला खुला हुआ था और उस पर न तो ढक्कन लगाया गया था और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले भी इस नाले को लेकर आपत्ति जताई थी, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया।
Bareilly Crime News: महिला से दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट, FIR में देरी पर नपे इंस्पेक्टर
मिली जानकारी के अनुसार, डेढ़ साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान वह संतुलन बिगड़ने से पास ही बने खुले नाले में गिर गई। परिजनों को जब तक घटना की जानकारी हुई, तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्ची को नाले से बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना से गुस्साए और दुखी परिजन बच्ची के शव को लेकर भोजीपुरा थाने पहुँचे। उन्होंने ग्राम प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में लिखित शिकायत दी। परिजनों का कहना है कि यदि नाले को सुरक्षित तरीके से बनाया गया होता या उस पर ढक्कन होता, तो उनकी बच्ची की जान बच सकती थी।
परिजनों और ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए बिना जरूरत नाला बनवाया गया, जिससे यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासन से ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भोजीपुरा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Bareilly News: बीएलओ ड्यूटी के दबाव में सहायक अध्यापक की मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाए ये आरोप
मासूम की मौत के बाद पूरे मोहम्मदपुर ठाकुरान गांव में मातम पसरा हुआ है। हर आंख नम है और हर जुबान पर सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर ऐसी लापरवाही क्यों की गई। ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में बने सभी खुले नालों को तत्काल ढका जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।