Bareilly Crime News: महिला से दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट, FIR में देरी पर नपे इंस्पेक्टर

यूपी के बरेली में प्रेमनगर में एक महिला साइकोलॉजिस्ट से दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट की वारदात सामने आयी है। घटना के बाद एफआईआर में हुई देरी पर इंस्पेक्टर विभागीय जांच के घेरे में आ गए हैं। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 December 2025, 2:02 PM IST
google-preferred

Bareilly: जनपद के प्रेमनगर में दिनदहाड़े महिला साइकोलॉजिस्ट के घर में घुसकर मोबाइल लूट की वारदात और रिपोर्ट दर्ज करने में हुई देरी ने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। मामले में सीओ आशुतोष शिवम ने इंस्पेक्टर प्रेमनगर के खिलाफ एसएसपी को रिपोर्ट भेज दी है। दिनदहाड़े हुए वारदात से  क्षेत्र में भय का माहौल है।

एफआईआर में लूट को बताया छिनैती

जानकारी के अनुसार राजेंद्रनगर स्थित पीडब्ल्यूडी आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली रेनू वाला पीलीभीत में साइकोलॉजिस्ट हैं। 22 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे घर में अकेली थीं। तभी ई-रिक्शा से आया एक बदमाश खुद को पीडब्ल्यूडी का मेंटेनेंस कर्मचारी बताकर घर में घुस गया। आरोपी ने रेनू से हाथापाई की और मोबाइल लूटकर फरार हो गया। वारदात के बाद पीड़िता तत्काल तहरीर देने पुलिस स्टेशन पहुंची लेकिन प्रेमनगर इंस्पेक्टर राजबली ने चार दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की और लूट को छिनैती की धारा में दर्शाया।

Video: रायबरेली में प्रशासनिक अनदेखी के खिलाफ युवक का धरना, विकास भवन के बाहर लगाए गंभीर आरोप

एफआईआर में देरी पर नपे इंस्पेक्टर

सीओ की जांच में सामने आई गंभीर लापरवाही

मामले की जांच में सीओ ने घटनाक्रम, धाराओं के चयन और एफआईआर में देरी को गंभीर माना। जांच के बाद इंस्पेक्टर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए एसएसपी को विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है। प्रेमनगर पुलिस ने जोगीनवादा निवासी आरोपी मंजीत राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

बरेली में आवारा कुत्तों का आतंक, घर के बाहर खेल रहे मासूम पर किया हमला, गंभीर

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट के आधार पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की संभावना है। मामले ने एक बार फिर एफआईआर में देरी और धाराओं में हेरफेर को लेकर पुलिस की जवाबदेही पर बहस छेड़ दी है। इंस्पेक्टर प्रेमनगर राजबली विभागीय जांच के घेरे में आ गए हैं।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 28 December 2025, 2:02 PM IST