हिंदी
चित्रकूट में व्यापारी के 13 वर्षीय बेटे आयुष केसरवानी का अपहरण कर फिरौती न मिलने पर हत्या कर दी गई। बच्चे का शव बंद बक्से में बरामद हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक आरोपी को ढेर कर दिया, जबकि दूसरा घायल होकर गिरफ्तार हुआ।
फिरौती न मिलने पर मासूम की हत्या (Img: Google)
Chitrakoot: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यापारी के 13 वर्षीय बेटे का अपहरण कर फिरौती न मिलने पर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण-हत्या में शामिल दो आरोपियों को घेर लिया, जिनमें से एक को मुठभेड़ में मार गिराया गया, जबकि दूसरा गोली लगने से घायल हो गया।
यह घटना बरगढ़ थाना क्षेत्र की है। बरगढ़ बाजार निवासी व्यापारी अशोक केसरवानी के 13 वर्षीय बेटे आयुष केसरवानी का दिन के उजाले में अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने बच्चे को जबरन उठाया और कुछ ही देर बाद परिवार से फिरौती की मांग की। परिजन बच्चे की सुरक्षित वापसी की आस में लगातार पुलिस के संपर्क में थे।
परिवार और पुलिस की कोशिशों के बावजूद जब बदमाशों को मांगी गई फिरौती नहीं मिली, तो उन्होंने गुरुवार देर रात आयुष की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को एक बक्से में बंद कर छिपा दिया गया, ताकि पहचान और बरामदगी में देरी हो सके।
शुक्रवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध बंद बक्सा मिला। जब बक्से का ताला तोड़ा गया, तो उसके अंदर आयुष का शव देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग कुछ पल के लिए सन्न रह गए। शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे बरगढ़ क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मुजफ्फरनगर बार काउंसिल चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, शाहनवाज राणा ने वकीलों से मांगा समर्थन
हत्या के बाद फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने शुक्रवार सुबह दोनों बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में कल्लू उर्फ साहवे ईमान (करीब 70 वर्ष), निवासी कटरा चौराहा, कर्मा, थाना घूरपुर को गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया।
मुठभेड़ में दूसरे आरोपी इरफान अंसारी पुत्र आफताब आलम, निवासी कटरा चौराहा, कर्मा, थाना घूरपुर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। इस जघन्य वारदात के बाद जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।