मुजफ्फरनगर बार काउंसिल चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, शाहनवाज राणा ने वकीलों से मांगा समर्थन

मुजफ्फरनगर में बार काउंसिल चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। जिले में तीसरे चरण का मतदान 27 और 28 जनवरी को होने जा रहा है। इस चरण में करीब 3,300 मतदाता 25 सदस्यों के लिए अपने मत का प्रयोग करेंगे और 333 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 23 January 2026, 1:59 AM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: बार काउंसिल चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। जिले में तीसरे चरण का मतदान 27 और 28 जनवरी को होना है। इस चरण में जिले के करीब 3,300 मतदाता 25 सदस्यों के लिए 333 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसी बीच पूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश बर काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष शाहनवाज राणा ने अधिवक्ताओं के साथ संवाद कर अपने पक्ष में समर्थन की अपील की।

अधिवक्ताओं से सीधे संवाद

शाहनवाज राणा ने मीनाक्षी चौक के पास स्थित एक बैंकट हाल में आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं से सीधे संवाद किया। चुनावी प्रक्रिया से जुड़े विषयों पर जानकारी साझा की। उन्होंने इस अवसर पर अपने पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों और अधिवक्ताओं के हितों के लिए उठाए गए कदमों का विस्तृत ब्यौरा दिया।

मुजफ्फरनगर में भट्टी जला कर बैठे VHP कार्यकर्ता, बोले- कोतवाल हटाने तक जारी रहेगा धरना

मुद्दों पर प्रकाश डाला

शाहनवाज राणा ने कहा कि वह लंबे समय से अधिवक्ताओं से जुड़े मुद्दों को उठाते रहे हैं। अपने उपाध्यक्ष पद के दौरान अधिवक्ताओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में वृद्धि की गई थी, जो आज भी लागू है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें पुन मौका मिलता है तो इस राशि में और बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने युवा अधिवक्ताओं से जुड़े मुद्दों पर भी प्रकाश डाला।

प्रस्ताव तैयार किए गए

प्रैक्टिस के शुरुआती वर्षों में आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रैक्टिस के पहले पांच वर्षों में युवा अधिवक्ताओं को आर्थिक स्थिरता देने के लिए मानदेय तय करने के प्रस्तावों पर पहले भी चर्चा हो चुकी है। यह मुद्दा हमेशा उनकी प्राथमिकता में रहा है और भविष्य में भी रहेगा।

मुजफ्फरनगर में लापता युवक का मिला नरकंकाल, परिजनों ने युवती के भाइयों पर दर्ज कराया मामला

बैठक का मुख्य मकसद

बैठक का मुख्य मकसद अधिवक्ताओं से संवाद स्थापित करना और उनके मुद्दों को समझना था। शाहनवाज राणा ने अधिवक्ताओं से अपने चुनावी वादों का समर्थन करने की अपील की। यह भरोसा दिलाया कि उनके हितों के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। यह चुनावी माहौल पहले ही गर्म है और शाहनवाज राणा प्रचार में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। 27 और 28 जनवरी को होने वाले मतदान से पहले यह बैठक उनके प्रचार अभियान का एक अहम हिस्सा मानी जा रही है।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 23 January 2026, 1:59 AM IST

Advertisement
Advertisement