हिंदी
मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली में मंगलवार रात विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कोतवाल पर अभद्रता के आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। मामूली मारपीट के मामले में सुनवाई न होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने कोतवाली परिसर में ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।
धरना
Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में मंगलवार रात एक मामूली विवाद देखते ही देखते बड़ा मुद्दा बन गया। नई मंडी कोतवाली उस समय सुर्खियों में आ गई जब विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता देर रात कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठ गए। ठंडी रात, कोतवाली का आंगन और गुस्से में बैठे कार्यकर्ता, माहौल पूरी तरह से आंदोलन जैसा नजर आया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कोतवाल के अभद्र व्यवहार ने उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
मामला मंगलवार रात का है जब विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एक मारपीट के मामले को लेकर नई मंडी कोतवाली पहुंचे थे। आरोप है कि जब उन्होंने कोतवाल से बातचीत करनी चाही तो उन्हें नजरअंदाज किया गया और कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया गया। इससे नाराज होकर कार्यकर्ता कोतवाली परिसर में ही बैठ गए और अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान कर दिया। देखते ही देखते कोतवाली के अंदर ही धरने का रूप बन गया।
मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली में विहिप कार्यकर्ताओं ने कोतवाल पर अभद्रता के आरोप लगाते हुए रात में ही धरना शुरू कर दिया। ठंड के बावजूद कार्यकर्ता कोतवाली परिसर में डटे रहे। @muzafarnagarpol #Muzaffarnagar #VHP #Protest pic.twitter.com/Yo9B7VBqcZ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 20, 2026
धरने की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ बैठे। रात बढ़ने के साथ ठंड भी तेज हो गई। ऐसे में गर्म कपड़ों के साथ-साथ कोतवाली परिसर में ही भट्टी जलाकर खाना बनाया गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे किसान परिवारों से आते हैं और सर्दी से डरने वाले नहीं हैं। जरूरत पड़ी तो टेंट लगाकर कई दिन तक यहीं रहेंगे।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सोनवीर सिंह के अनुसार 17 तारीख को एसडी कॉलेज के स्टेडियम में खेल देखने को लेकर कुछ बच्चों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें एक बच्चे के साथ मारपीट हुई। इस मामले को बढ़ने से रोकने के लिए जब उन्होंने नई मंडी कोतवाली प्रभारी बृजेश शर्मा से बातचीत की तो उन्हें सहयोग नहीं मिला। बार-बार फोन करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने और कथित अभद्र व्यवहार से नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने धरना शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि कोतवाल को यहां से हटाया जाए।
धरने की सूचना मिलते ही सीओ नई मंडी राजू कुमार साव मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। सीओ का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और लगातार सकारात्मक बातचीत चल रही है। उच्च अधिकारियों को भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है और जल्द समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि कार्यकर्ता अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। ठोस आश्वासन मिलने तक धरना जारी रखने की बात कह रहे हैं।