हिंदी
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) परिसर में बनी अवैध मजारों पर अब बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन ने मजारों को हटाने के लिए 15 दिन का नोटिस जारी किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
KGMU में बनी अवैध मजारों पर होगी बड़ी कार्रवाई
Lucknow: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) परिसर में बनी अवैध मजारों पर अब बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन ने मजारों को हटाने के लिए 15 दिन का नोटिस जारी किया है। नोटिस के जरिए स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि तय समय सीमा के भीतर मजारें नहीं हटाई गईं तो पुलिस बल की मदद से इन्हें हटाया जाएगा। सीएम योगी ने इस संबंध में सख्त एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिससे सरकारी परिसर से अवैध निर्माण हटाया जा सके।
खबर अपडेट की जा रही है