हिंदी
मैनपुरी पुलिस ने ANTF और अन्य यूनिट्स के साथ संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 1.60 क्विंटल गांजा और ट्रक बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है।
मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ा प्रहार
Mainpuri: जनपद मैनपुरी में पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बेवर पुलिस, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) मेरठ यूनिट, सीआईडब्ल्यू सर्विलांस टीम और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा और एक ट्रक बरामद हुआ है।
पुलिस ने तस्कर के पास से कुल 1 कुंटल 60 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा ट्रक भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत की गई। 23 जनवरी 2026 को थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम महोला बाईपास, कानपुर–एटा राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। जांच करने पर ट्रक में प्लास्टिक की बोरियों में भरा अवैध गांजा मिला।
मैनपुरी में चुनावी तैयारियों की बैठक, आयुक्त बोले- युवाओं और महिलाओं को मतदाता बनाएं
पुलिस अधीक्षक
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रदीप पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी ऐटोला सहादतपुर, थाना सिकंदराराऊ, जनपद हाथरस के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही उसे हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह यह गांजा कानपुर नगर निवासी संतोष सिंह नामक व्यक्ति से लेकर आया था। उसका इरादा इस गांजे को अन्य जनपदों में सप्लाई करने का था। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
बरामदगी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, 1060 रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और ई-वे बिल भी मिले हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर आरोपी की गतिविधियों और संपर्कों की जांच की जा रही है।
Uttar Pradesh: मैनपुरी में जलभराव को लेकर जनता में आक्रोश, दी ये चेतावनी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। यह पता लगाया जा रहा है कि वह पहले भी किसी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में शामिल रहा है या नहीं।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम की उच्चाधिकारियों द्वारा सराहना की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।