

चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव में शनिवार कि शाम को सकलैन हैदर की जमीन में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने के बाद पूरा वातावरण शिवमय हो गया।
भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे ग्रामीण
Chandauli: यूपी के चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव में शनिवार कि शाम को सकलैन हैदर की जमीन में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने के बाद पूरा वातावरण शिवमय हो गया। धपरी गाव में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी सख्या में लोग पहुंच रहे है। झरखंड के देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग बाबा बैजनाथ का प्रतिरूप मानकर शिवलिंग के दर्शन के लिए आसपास के गावों के लोग और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। विवाद ना हो उसको देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के एसडीएम सीओ खुद मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
दरसअल शनिवार की शाम खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग को विवाद बढ़ता देख पास ही स्थित मंन्दिर में एसडीएम और सीओ ने रखवा दिया। जहाँ शिवलिंग के दर्शन के लिए लोग पहुंचने लगे। सावन के तीसरे सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं मंदिर पहुंची और शिवलिंग को खुदाई वाले स्थान पर स्थापित कर पूजन अर्चन शुरू कर दिया। यही नहीं शिवलिंग के पास ही भजन कीर्तन का दौर शुरू हो गया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। बड़ी संख्या में महिलाएं वृद्ध बच्चे सभी लोग शिवलिंग के दर्शन को मौके पर पहुंचने रहे थे। चारो तरफ हर हर महादेव के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था।
शिवलिंग को स्थापित कर पूजा अर्चना हुआ शुरू
वहीं मौके पर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि यह ईदगाह इमामबाड़ा बनाकर यहाँ जमीन कब्जे की साजिश है। जहाँ से शिवलिंग निकला है, वह भी हिंदुओं की जमीन थी और यहाँ बड़े पैमाने पर धर्मांतरण जैसे कार्य भी चल रहे हैं। यहाँ पर इंटरनेशनल एजेंसियाँ काम कर रही हैं और माहौल को बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में भी यहाँ पर शिवालय रहा होगा क्योंकि शिवलिंग यहाँ से मिला है और इसके साक्ष्य हैं। जो शिवलिंग मिला, वह भी काफी प्राचीन है। हमारी प्रशासन से मांग है कि इस मौके की पूरी जांच कराई जाए, यहाँ की पूरी खुदाई कराई जाए और पुरातत्व विभाग को बुलाया जाए ताकि पूरा मामला सामने आ सके।
मुस्लिम पक्ष के साथ चल रही पंचायत
वही पैमाइश के बाद ग्रामीणों की तहसील प्रशासन और मौके पर मौजूद मुस्लिम पक्ष के सामने घंटा पंचायत चली। पंचायत के बाद सामूहिक रूप से यह फैसला लिया गया कि जिस जगह शिवलिंग खुदाई के दौरान मिला था, वही मंदिर बनेगा। सकलैन हैदर एक बिस्वा जमीन देने को राजी हुए। मौके पर बीच पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि जमीन की पैमाइश हो चुकी है, जो ऑन रिकॉर्ड जमीन है, उसमें सकलैन हैदर काबिज होंगे। बाकी जो आबादी की जमीन है, उसमें मंदिर का निर्माण कराया जाएगा, जिस पर दोनों पक्षों की सहमति बन गई।