

सोनभद्र के मधुपुर बाजार के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर न्याय और सुरक्षा की मांग की।
घटना स्थल पर जुटी भीड़
Sonbhadra: सोनभद्र जनपद के सदर कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। मधुपुर बाजार के पास वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा वाहन ने बाइक सवार को रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र बाबूलाल मौर्य, निवासी ग्राम बंतरा के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बाइक और हाइवा दोनों सुकृत की ओर से रॉबर्ट्सगंज की दिशा में जा रहे थे। जैसे ही दोनों वाहन मधुपुर की पुरानी सब्जी मंडी के पास पहुंचे, हाइवा ने ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक सवार को बुरी तरह से कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि सुनील कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद हाइवा चालक वाहन समेत फरार हो गया, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों के साथ ही आस-पास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। रोज-रोज हो रहे सड़क हादसों से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजा, सड़क सुरक्षा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम
सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी सोनभद्र, डायल 112 की टीम और सुकृत पुलिस चौकी की फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। एडिशनल एसपी ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया कि दुर्घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है और जल्द ही दोषी वाहन चालक की पहचान कर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही प्रशासन ने हादसे की जगह- मधुपुर सब्जी मंडी के पास- एक ब्रेकर (स्पीड ब्रेकर) बनवाने की बात कही, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद और सरकारी सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया।
मृतक के परिवारजनों ने भावुक होते हुए बताया कि सुनील कमाने वाले सदस्य थे और उनके जाने से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। परिजनों ने सरकार से मुआवजे और सरकारी सहायता की मांग की है।
करीब दो घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहने के बाद प्रशासनिक हस्तक्षेप के चलते जाम समाप्त कराया गया और मार्ग पर यातायात फिर से बहाल हुआ। हालांकि घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।