Chandauli: जनसमस्याओं के निस्तारण में देरी पर DM ने अधिकारियों को लगाई फटकार, दिए ये निर्देश

नौगढ़ तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने जनसमस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण में देरी और विभागीय लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 20 January 2026, 4:41 AM IST
google-preferred

Chandauli: जिले की नौगढ़ तहसील के सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम से फरियाद करने सैकड़ों आदिवासी दलित वनवासी पहुंचे। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण में देरी और विभागीय लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

नायब तहसीदार का वेतन रोका

समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ताओं ने अवगत कराया कि राजस्व संबंधी कार्यों को समय पर पूरा करने के बजाय 3 से 4 महीने तक लटकाया जाता है। इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार नौगढ़, प्रभु नारायण यादव का वेतन रोकने के लिए उप जिलाधिकारी (SDM) को निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन की प्राथमिकता जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण है और इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्या सुनते डीएम

आमदहा गांव में दलित वनवासियो ने डीएम से जमीन कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई। नौगढ़ तहसील के विशेषरपुर गांव कि महिला प्रधान के बेटे पर पीएम आवास योजना में 15 हजार जबरन लेने का आरोप लगाया।

जमीनी विवाद को लेकर हिंसा: चंदौली में लाठी-डंडे और पत्थरबाजी, वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल

तेंदुआ निवासी शांति देवी ने पट्टे की जमीन पर कब्जा न मिलने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने तत्काल राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीम भेजकर कब्जा दिलाने का आदेश एसडीएम विकास मित्तल को दिया। वहीं, विशेसरपुर ग्राम वासियों ने प्रधान प्रतिनिधि द्वारा आवास के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की, जिस पर डीएम ने कड़ी जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। विनायकपुर की दुखनी देवी के आवास संबंधी मामले पर पीडी डीआरडीए को जल्द से जल्द आवास आवंटित करने का निर्देश दिया गया।

90 प्रार्थना पत्रों में से केवल 04 का मौके पर निस्तारण
तहसील दिवस में कुल 90 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से केवल 04 का मौके पर निस्तारण संभव हो सका। शेष 86 मामलों को संबंधित विभागों को भेजते हुए जिलाधिकारी ने एक सप्ताह (07 दिन) की समय सीमा तय की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगले तहसील दिवस तक पुराने मामले लंबित पाए गए, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इन अधिकारियों की रही भारी मौजूदगी
इस समाधान दिवस में डीएफओ बी शिव शंकर, सीएमओ डॉ. वाई के रॉय, डीपीआरओ नीरज सिन्हा, समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार और जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजेश नायक सहित जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देश दिया कि भूमि विवादों में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ही मौके पर जाकर स्थायी समाधान सुनिश्चित करे।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 20 January 2026, 4:41 AM IST

Advertisement
Advertisement