Chandauli News: मुकदमा दर्ज कराने निकले प्रधान के पिता और भाई पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र में प्रधान के पिता और भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल किया गया। आरोपी सूरज पहले भी कर चुका है उपद्रव, फिलहाल फरार है और पुलिस जांच में जुटी है।

Updated : 23 July 2025, 2:13 PM IST
google-preferred

Chandauli: बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के प्रधान दिलीप कुमार के पिता और भाई पर खुलेआम सड़क पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना उस समय हुई जब दोनों एक स्थानीय युवक सूरज कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे। हमलावर सूरज ने हाइवे पर बाइक ओवरटेक कर कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना में घायल 65 वर्षीय बलिराम (प्रधान दिलीप कुमार के पिता) और 50 वर्षीय रामकिशुन (बलिराम के भाई का बेटा) लहूलुहान हालत में किसी तरह बाइक से ही चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां उनकी हालत देखकर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पहले से थी रंजिश

सूत्रों के मुताबिक, प्रधान दिलीप कुमार और उनके परिजनों पर पहले भी हमले हो चुके हैं। परिजनों ने बताया कि सात माह पूर्व भी चहनियां में सूरज ने प्रधान पर हमला किया था, जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे। सोमवार की रात भी सूरज ने घर में घुसकर उपद्रव मचाया था। महिलाओं के शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य जागे तो वह फरार हो गया। सूचना मिलने पर पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची थी और सूरज को लेकर मंगलवार सुबह थाने बुलाया गया था।

Chandauli Village Violence

थाने जाते वक्त हमला

लेकिन इससे पहले कि पुलिस कोई ठोस कार्रवाई कर पाती, मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे सूरज ने फिर से हमला कर दिया। परिजन जब बलुआ थाने मुकदमा दर्ज कराने जा रहे थे, तब गुरेरा गांव के पास चहनियां-सैदपुर हाइवे पर सूरज ने अपनी बाइक से ओवरटेक किया और प्रधान के पिता बलिराम के चेहरे और आंखों पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। साथ ही रामकिशुन पर भी हमला किया।

डॉक्टरों ने बताया हालत गंभीर

चहनियां पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया। डॉक्टरों के अनुसार बलिराम की आंख में गहरी चोट है, जिससे दृष्टि पर असर पड़ सकता है, जबकि रामकिशुन के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द होगी कार्रवाई- इंस्पेक्टर बलुआ

घटना की जानकारी मिलते ही बलुआ पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ सदर देवेंद्र कुमार और बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने अस्पताल जाकर घायलों के परिजनों से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा, परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा। आरोपी की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

घटना के बाद गुरेरा और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, परिजन इस घटना को प्रशासनिक लापरवाही से जोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि यदि पहले की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई हुई होती तो आज यह घटना न होती। घटना के बाद से ही आरोपी सूरज कुमार फरार है और पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 23 July 2025, 2:13 PM IST