Bareilly Violence: बरेली हिंसा पर भड़के हनुमानगढ़ी के महंत, की ये बड़ी मांग

बरेली हिंसा को लेकर अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने मोहम्मद तौकीर रज़ा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तौकीर पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए एनकाउंटर और बुलडोजर कार्रवाई की मांग की। महंत ने कहा कि देश में दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 October 2025, 7:54 AM IST
google-preferred

Hardoi: अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास आज हरदोई पहुंचे और एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में बरेली हिंसा को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने मोहम्मद तौकीर रज़ा पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसा भड़काने के प्रयास में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त और शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए।

महंत ने क्या कहा

महंत राजू दास ने कहा कि तौकीर रज़ा ने मुस्लिम युवकों को आगे कर खुद आराम से AC कमरे में बैठकर हिंसा भड़काने का प्रयास किया और बाद में उन युवकों को जेल में करवा कर पीटवाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के दंगा भड़काने वाले तत्वों के प्रति सख़्त रुख अपनाया जाना चाहिए और जहाँ ज़रूरत हो वहीं “एनकाउंटर” तथा बुलडोजर जैसी कार्रवाई की जानी चाहिए। महंत ने कहा, “यह देश सनातन का है — यहाँ दंगा भड़काओगे तो उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।”

यूपी की बड़ी खबर: करोड़ों के ITC घोटाले में गोरखपुर से हापुड़ तक बड़ी कार्रवाई, GST के 3 सहायक आयुक्त निलंबित

आस्था और हिंसा पर टिप्पणी

महंत ने कहा कि किसी की आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए — जैसे कुछ लोग ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे लगाते हैं — परंतु आस्था के नाम पर सड़कों पर निकलकर दुकानें लूटना, पुलिस की वर्दी फाड़ना स्वीकार्य नहीं है। उनका तर्क था कि कुछ लोग युवाओं को रोजगार व लैपटॉप देने के बजाय हथियार, हथगोले और बम थमा कर आतंकवादी बनाना चाहते हैं, जिसे युवा समझें और इसका विरोध करें।

प्रशासन व कानूनी दृष्टि

महंत राजू दास ने सरकार पर भी ज़ोर दिया कि ऐसी घटनाओं में ऑपरेशन लंगड़ा जैसी कार्रवाई और बुलडोजर एक्शन समय रहते होना चाहिए था। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि ज़रूरत पड़ी तो एनकाउंटर भी किया जाना चाहिए। हालांकि किसी भी कार्रवाई के लिए कानूनी प्रक्रिया, जाँच और अदालतों का मार्ग आवश्यक होता है; अधिकारियों को संवैधानिक दायरे में रह कर ही कदम उठाने होते हैं।

Gorakhpur Crime: खामोशी से घेराबंदी… और दबोच लिए गए दो शातिर गैंगस्टर

महंत के तीखे बयानों ने फिर विवाद खड़े कर दिए हैं — एक ओर वे कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं, दूसरी ओर ऐसे बयानों से तनाव और बढ़ने की आशंका बनी रहती है। घटनाओं की निष्पक्ष तफ़्तीश, दोषियों के खिलाफ कानूनी नतीजे और सामाजिक शान्ति बनाए रखने के लिये प्रशासन तथा समुदायों के बीच संवाद आवश्यक दिखता है।

 

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 1 October 2025, 7:54 AM IST