प्रेमी से मिलने के लिए मम्मी-पापा को देती थी नींद की गोली, जानें कैसे हुआ खुलासा

गोरखपुर में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने परिवार को नींद की दवा खिलाकर पड़ोसी युवक से मिलने जाती थी। युवक ने उसे मानसिक रूप से प्रभावित किया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 January 2026, 3:37 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक 15 साल की नाबालिग लड़की और पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय युवक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि लड़की अपने परिवार को बेहोश करने की दवा खिलाकर युवके से मिलने जाती थी। मामला केवल किशोरी के अपराध प्रवृत्ति का नहीं, बल्कि उसके साथ हुई मानसिक और शारीरिक शोषण की ओर भी इशारा करता है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है, जबकि परिवार सदमे में है।

नाबालिग लड़की ने परिवार को बनाया शिकार

पुलिस के अनुसार, गुलरिहा थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली 15 वर्षीय लड़की अपने माता-पिता और दादी के खाने में नींद की दवा मिलाती थी, ताकि वे सो जाएं और वह 22 वर्षीय पड़ोसी युवक से मिल सके। पिता ने बताया कि बेटी के व्यवहार में एक महीने पहले बदलाव आया। खाना खाने के बाद परिवार को अचानक नींद आने लगी और बेटी हमेशा मोबाइल पर व्यस्त रहने लगी।

पिता ने बनाई योजना, रंगेहाथ पकड़ लिया

पिता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर योजना बनाई। तीन जनवरी की रात खाना खाते समय वे सोने का नाटक करने लगे। रात 11:30 बजे बेटी चुपके से शॉल ओढ़कर युवक के घर चली गई। पिता और पत्नी ने उसका पीछा किया और 200 मीटर दूर जाकर युवक के घर के अंदर बेटी को पकड़ लिया।

युवक ने किया माइंड वॉश

पिता के अनुसार, युवक ने बेटी का मानसिक रूप से प्रभाव डाला और उसे अपनी हर बात मानने के लिए प्रेरित किया। बेटी ने स्वीकार किया कि वह एक साल से युवक के संपर्क में है और युवक ने ही खाना में नींद की दवा मिलाने का आइडिया दिया। पंचायत में युवक ने माफी मांगी, लेकिन उसकी आदत नहीं बदली।

शिकायत दर्ज, आरोपी फरार

पिता ने गुलरिहा थाने में आरोपी युवक के खिलाफ एप्लिकेशन दी। थाने ने छेड़खानी, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। युवक पेंट-पॉलिश का काम करता है और किशोरी के माता-पिता का कहना है कि उसने मोबाइल फोन के माध्यम से लड़की को फंसाया।

पुलिस की कार्रवाई जारी

गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने परिवार को आश्वस्त किया है कि कानून के अनुसार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 12 January 2026, 3:37 AM IST

Advertisement
Advertisement