हापुड़ कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: 13 साल की बच्ची के साथ गंदा काम करने वाले को सुनाई ऐसी सजा, आदेश सुनकर रोने लगा आरोपी
यह दिल दहला देने वाली घटना 3 जून 2023 की है, जो गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव की है। पीड़ित छात्रा दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे गांव की एक दुकान से सामान लेने गई थी। रास्ते में ही गांव का ही आरोपी राजू ने उसे रोक लिया। आरोपी ने जबरदस्ती उसे अपने घेरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने न केवल पीड़िता के साथ मारपीट भी की, बल्कि उसकी आपत्तिजनक स्थिति का एक वीडियो भी बना लिया।