सोनभद्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 30 घंटे में जघन्य अपराध का खुलासा, मुठभेड़ में तीन आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग से जुड़े एक गंभीर अपराध का 30 घंटे के भीतर खुलासा किया। मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, जिनमें एक घायल हुआ। पुलिस ने हथियार और नकदी भी बरामद की है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 January 2026, 3:51 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: सोनभद्र जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक जघन्य अपराध का 30 घंटे के भीतर खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। नाबालिग से जुड़े पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट के मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक अभियुक्त पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानें पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला 2 जनवरी 2026 को सामने आया, जब पीड़िता की मां ने ओबरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, 30 दिसंबर को नाबालिग को बहला-फुसलाकर पहाड़ी इलाके में ले जाया गया, जहां आरोपियों ने अपराध को अंजाम दिया और धमकी देकर फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

लगातार दी जा रही थी दबिश

घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने बिना देरी किए दो विशेष टीमों का गठन किया। पीड़िता और उसके परिवार को मिशन शक्ति केंद्र के माध्यम से काउंसलिंग, सुरक्षा और कानूनी सहायता उपलब्ध कराई गईपुलिस टीमों द्वारा संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

रुद्रप्रयाग में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़े संकेत, जिलाधिकारी ने सभी विभागों को दिया सख्त संदेश; क्या बदलने वाला है?

बिल्ली मारकुंडी खदान क्षेत्र में मुठभेड़

सीओ ओबरा अमित कुमार के अनुसार, 3 और 4 जनवरी की मध्यरात्रि को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिल्ली मारकुंडी खदान क्षेत्र में घेराबंदी की। इस दौरान मुख्य अभियुक्त पप्पू उर्फ बिंदू यादव और एक अन्य आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गयातीसरे अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई

हथियार और नकदी बरामद

घायल अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद की गईइस बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया हैघायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा हैतीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है

मंडप से दुल्हन को भगा ले गई उसकी ही सहेली… जाते-जाते भाई से कही ये बात; पढ़ें यह अजीबोगरीब खबर

पुलिस टीम की सराहना

इस पूरी कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की भूमिका को वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहा है। पुलिस का कहना है कि नाबालिगों से जुड़े अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और ऐसे मामलों में त्वरित व सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 4 January 2026, 3:51 PM IST

Advertisement
Advertisement