रुद्रप्रयाग में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़े संकेत, जिलाधिकारी ने सभी विभागों को दिया सख्त संदेश; क्या बदलने वाला है?

रुद्रप्रयाग जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सभी विभागों को कड़े निर्देश दिए। ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार और मलबा हटाने पर विशेष ध्यान, ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 January 2026, 3:39 PM IST
google-preferred

Rudraprayag: रुद्रप्रयाग जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए कि आम जनता को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो।

ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार पर सख्त निगरानी

जिलाधिकारी ने सहायक परिवहन अधिकारी और पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार के कारण किसी भी दुर्घटना की संभावना न रहे, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जाए। साथ ही वाहनों के फिटनेस का नियमित परीक्षण करने, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट चलने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आपसी समन्वय से कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

रुद्रप्रयाग DM ने ली समीक्षा बैठक: शीतलहर और वन्य जीव से होने वाले नुकसान पर अलर्ट, जानें क्या है महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

सड़क सुधार और मलबा हटाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके अधीन सभी सड़कों से मलबा हटाया जाए। जिन स्लाइडिंग जोनों में मलबा पड़ा है और क्षतिग्रस्त दीवारें हैं, उनका कार्य तुरंत पूर्ण किया जाए। जिन स्थानों पर कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है, वहां तुरंत निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

सभी विभागों को दिए स्पष्ट निर्देश

दुर्घटना आंकड़े और मुआवजा

पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए कि वर्ष 2025 में हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई जाए। साथ ही घायल व्यक्तियों और मृतकों को दिए गए मुआवजे की पूरी आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

ब्लैक स्पॉट और त्वरित राहत सुनिश्चित

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जो भी संभावित दुर्घटना स्थल या ब्लैक स्पॉट हैं, उन्हें चिन्हित किया जाए और सुधारात्मक उपायों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि किसी दुर्घटना की स्थिति में त्वरित राहत और बचाव कार्य के लिए सभी सीएचसी चिकित्सालयों में आवश्यक व्यवस्था और उपकरण उपलब्ध हों।

रुद्रप्रयाग: हिमालय की गोद में आस्था का महासंगम, डौणियों खाल कालिंका मेले में उमड़ा सैलाब

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कौंडे, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला, उप जिलाधिकारी जखोली अनिल रावत, तहसीलदार रुद्रप्रयाग प्रणव पांडे, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग इंद्रजीत बोस, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धर्मेंद्र बिष्ट, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग ओंकार पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश, राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर राजवीर चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रवेंद्र बिष्ट एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Location : 
  • Rudraprayag

Published : 
  • 4 January 2026, 3:39 PM IST

Advertisement
Advertisement