महराजगंज में उद्योग और रोजगार पर फोकस, वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी पर चर्चा

महराजगंज में प्रभारी मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ने विकास कार्यों की समीक्षा कर जल जीवन मिशन सहित कई योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 January 2026, 2:28 AM IST
google-preferred

Maharajganj: वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को लेकर अब सरकार जिला स्तर पर भी पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है। महराजगंज में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार उस वक्त अहम फैसलों का गवाह बना, जब प्रभारी मंत्री ने अफसरों को साफ शब्दों में कहा कि अब फाइलों से निकलकर जमीन पर नतीजे दिखने चाहिए। खासतौर पर जल जीवन मिशन की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए अधूरे काम जल्द पूरे करने के सख्त निर्देश दिए गए।

कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक
रविवार को जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति जानी गई और जहां कमी नजर आई, वहां सुधार के निर्देश दिए गए।

वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी पर जोर
प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब सभी विभाग मिलकर जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को नवाचारपूर्ण सोच अपनाने और परंपरागत कार्यशैली से हटकर बेहतर परिणाम देने की सलाह दी।

सीएफसी और औद्योगिक आस्थान पर फोकस
दयाशंकर मिश्रा ने जनपद में स्थापित कॉमन फैसिलिटी सेंटर को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इसे लकड़ी उत्पाद से जुड़े कारोबारियों के लिए और उपयोगी बनाया जाए। साथ ही उन्होंने औद्योगिक आस्थान के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय उद्यमियों को रोजगार और व्यवसाय के बेहतर अवसर मिल सकें।

जल जीवन मिशन पर सख्ती
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने साफ कहा कि जिन योजनाओं में अभी तक जलापूर्ति शुरू नहीं हो पाई है, वहां तुरंत कार्ययोजना बनाकर काम पूरा किया जाए। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत भी गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए, ताकि जनता को परेशानी न हो।

रोजगार और आजीविका पर चर्चा
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के लिए बड़े प्रशिक्षण शिविर लगाने और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। पर्यटन, कृषि और एमएसएमई सेक्टर में रोजगार की संभावनाओं को मजबूत करने पर भी विशेष जोर दिया गया।

प्रेजेंटेशन और उपलब्धियां
बैठक से पहले विभिन्न विभागों द्वारा हाल में किए गए कार्यों का प्रेजेंटेशन दिखाया गया, जिसमें एम-पैक्स सदस्यता अभियान, कस्तूरबा गांधी मेंटरशिप, मॉडल शौचालय, विरासत वृक्ष अभियान और ओडीओपी से जुड़े कार्य शामिल रहे।

अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, प्रेम सागर पटेल, ऋषि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, जिलाधिकारी, सीडीओ सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 12 January 2026, 2:28 AM IST

Advertisement
Advertisement