

अपराधियों के खिलाफ अभियान में खोराबार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में अहम मानी जा रही है। पूछताछ जारी है।
Gorakhpur: अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खोराबार पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट से संबंधित दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों के नाम राजवीर उर्फ बाबी और अमित राजभर हैं, जिन पर हत्या के प्रयास, लूट, चोरी और एससी/एसटी एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। लंबे समय से फरार चल रहे इन अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खोराबार इत्यानन्द पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने दबिश देकर दोनों अपराधियों को पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त राजवीर उर्फ बाबी पुत्र कन्हैया उर्फ राजेश निवासी मदरहवा टोला सुबाबाजार थाना खोराबार पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, लूट, धोखाधड़ी, जालसाजी और गैंगस्टर एक्ट की धाराएं शामिल हैं। वर्ष 2022 और 2023 में उस पर हत्या की नीयत से लूट के कई मुकदमे दर्ज हुए। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार राजवीर के खिलाफ कैण्ट व खोराबार थाने में लगातार आपराधिक मामले दर्ज होते रहे हैं।
Dehradun: धामी के आश्वासन पर आंदोलन को विराम, रावत का अनशन टूटा; चेतावनी अब भी कायम
वहीं दूसरा अभियुक्त अमित राजभर पुत्र रामाकान्त राजभर निवासी मदरहवा टोला खोराबार का भी लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर हत्या का प्रयास, मारपीट, धमकी और एससी/एसटी एक्ट समेत कई मामलों में कार्रवाई दर्ज है। वर्ष 2023 में उस पर धारा 308, 323, 504, 506 व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया था।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष इत्यानन्द पाण्डेय, उपनिरीक्षक शुभम शर्मा, अनूप कुमार, शिव सिंह यादव, मुख्य आरक्षी मिथिलेश राय, आरक्षी सुरेन्द्र भाष्कर, राजेश पाठक, जितेन्द्र कुमार और अर्जून कुमार शामिल रहे। टीम की सक्रियता और सटीक दबिश के चलते दोनों वांछित अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
Date of Birth में हेराफेरी; सरकारी नौकरी में बढाए 4 साल, अब आगे क्या होगा?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। जनपद में अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
खोराबार पुलिस की यह कार्रवाई पूरे गोरखपुर जिले में कानून-व्यवस्था पर पुलिस की मजबूत पकड़ और अपराधियों के खिलाफ सख्ती का बड़ा संदेश मानी जा रही है।