Date of Birth में हेराफेरी; सरकारी नौकरी में बढाए 4 साल, अब आगे क्या होगा?

रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई हुई है। जन्मतिथि में हेरफेर कर 4 साल अधिक नौकरी करने वाले एसीएमओ पर मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर उम्र चार वर्ष कम दर्ज करा ली, जिससे वह चार साल अतिरिक्त सेवा में बने रहे।

Raebareli: रायबरेली में जन्मतिथि में हेरफेर कर 4 साल अधिक नौकरी करने वाले एसीएमओ पर मुकदमा दर्ज हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह जानकारी एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया की।

एसीएमओ डॉ. दशरथ यादव पर नियुक्ति के बाद जन्मतिथि में हेरफेर कर चार वर्ष अधिक नौकरी करने का गंभीर आरोप सामने आया है। इस मामले में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीपी गुप्ता के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही चार वर्ष के वेतन की रिकवरी का भी आदेश दिया गया है।

Raebareli: डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए बाल मैत्री किट का किया वितरण

मूल रूप से प्रतापगढ़ जनपद के निवासी डॉ. दशरथ यादव ने जौनपुर में तैनाती के दौरान नवंबर 2020 में अपनी जन्मतिथि बदलवाई थी। आरोप है कि उन्होंने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर उम्र चार वर्ष कम दर्ज करा ली, जिससे वह चार साल अतिरिक्त सेवा में बने रहे।

डॉ. दशरथ यादव जुलाई 2023 में जौनपुर से स्थानांतरित होकर रायबरेली में तैनात हुए थे। आरोपों की पुष्टि के बाद एडी हेल्थ ने सीएमओ रायबरेली डॉ. नवीन चंद्रा को पत्र लिखकर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएमओ ने एसपी डॉ. यशवीर सिंह को पत्र भेजा और मुकदमा दर्ज कराया गया।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 30 September 2025, 5:59 PM IST