भ्रष्टाचार के आरोप में एसीएमओ डॉ. सुबोध प्रकाश निलंबित, अन्य अधिकारियों पर भी गिरेगी गाज
कानपुर में एसीएमओ डॉ. सुबोध प्रकाश यादव को भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में डॉ. सुबोध पर सप्लायरों से मिलीभगत कर 1.60 करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ी का आरोप है। साथ ही चीफ फार्मासिस्ट अवनीश शुक्ला और वित्त अधिकारी वंदना सिंह के खिलाफ भी जांच व कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।