महराजगंज: स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में नपे ACMO, महिला डॉक्टर पर एक्शन के आदेश, कई ANM का तबादला
महराजगंज जनपद के स्वास्थ्य समिति की स्थिति पर जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों के साथ समीक्षा किए। इस दौरान कई लोग उनके गुस्से का शिकार हुए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। समीक्षा में जिलाधिकारी अनुनय झा ने जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत, संस्थागत प्रसव सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी के गुस्से का कई अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक शिकार हुए है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एसीएमओ डॉ प्रदीप कुमार के बैठक में बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उनका वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।
विभागीय कार्यवाही के निर्देश
जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए जिला अस्पताल में तैनात डॉ सुप्रिया पांडेय द्वारा सी-सेक्शन में संतोषजनक प्रदर्शन न होने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिये निर्देशित किया।
7 एएनएम का स्थानांतरण
यह भी पढ़ें |
डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर: राशन न देने वाले कोटेदार पर हुई कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन 07 एएनएम का स्थानांतरण हुआ है, वे सभी तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर अपनी आख्या प्रस्तुत करें, अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सूचित किया जाए।
उन्होंने रात्रि ड्यूटी में शिथिलता को लेकर कड़ा निर्देश देते हुए डॉ एम.पी. कुशवाहा को मुख्यालय में रात्रि निवास करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी कुष्ठ सहित गैर संचारी रोगों की समीक्षा करते हुए दोनों रोगों के उन्मूलन के लिये किए गए व्यय का विवरण प्रस्तुत करने के लिये जिला कुष्ठ अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने एनआरसी की समीक्षा करते हुए प्रत्येक ब्लॉक से आरबीएसके और आशाओं के द्वारा भर्ती कराए गए बच्चों और उनके स्वास्थ्य का विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी द्वारा एंबुलेंस सेवा का ऑडिट कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधीक्षकों को अपने मोबाइल में ई-कवच ऐप डाउनलोड कर नियमित मॉनिटरिंग का निर्देश दिया।
हर ब्लॉक में बनेंगे 2500 आयुष्मान कार्ड
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: वर्षों बाद टूटी हुक्मरानों की कुंभकरणीय नींद, हरपुर पकड़ी गाँव में हुई कार्रवाई से मचा हड़कम्प, जानिये ये वजह
जिलाधिकारी ने प्रति ब्लॉक 2500 आयुष्मान कार्ड का निर्माण प्रत्येक माह करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण अभी अधूरा है, सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधीक्षक फोटो सहित आख्या लेकर 29 अक्टूबर को नोडल अधिकारी निर्माण कार्य के साथ कार्यालय में उपस्थित हों। जिलाधिकारी ने टेली कंसलटेंसी, आभा आईडी निर्माण और एनसीडी स्क्रीनिंग को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।
डीपीआरओ को आदेश
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को संचारी रोगों के उन्मूलन के लिये संचारी रोग अभियान के स्वच्छता सम्बन्धी सभी मानकों को संतृप्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी विभागों को समन्वित ढंग से कार्य करते हुए सबके लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में प्रदर्शन सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्यों को तेज करने के लिए कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी।
इस दौरान समीक्षा में सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, सीएमएस डॉ ए.के. भार्गव, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।